नवरात्र के दूसरे दिन बृहमचारिणी देवी की पूजा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. home

नवरात्र के दूसरे दिन बृहमचारिणी देवी की पूजा

ठाकुरद्वारा। चैत्र मास के नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी देवी की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। महिलाओं ने माता मंदिरों में भजन कीर्तन कर माहौल भक्ति में कर दिया। नगर के हरिहर मंदिर पीपल टोला स्थित प्राचीन शिव धाम पंचशील मंदिर, चित्रगुप्त म


नवरात्र के दूसरे दिन बृहमचारिणी देवी की पूजाठाकुरद्वारा। चैत्र मास के नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी देवी की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। महिलाओं ने माता मंदिरों में भजन कीर्तन कर माहौल भक्ति में कर दिया।
नगर के हरिहर मंदिर पीपल टोला स्थित प्राचीन शिव धाम पंचशील मंदिर, चित्रगुप्त मंदिर, कोतवाली रोड स्थित दुर्गा मंदिर, खाकेश्वर मंदिर, तहसील स्थित हनुमान मंदिर, बाजार में माता मंदिर, फरीद नगर रोड स्थित कालरात्रि मंदिर, चामुंडा मंदिर, माता मंदिर, मुरादाबाद रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर मोहल्ला बंजारान स्थित शिव मंदिर, छहराहा स्थित दुर्गा मंदिर, फैजुल्लागंज खोकरा ताल शिव मंदिर, सन्यासीवाला, राघूवाला, तरफ दलपत, शरीफ नगर, भायपुर, सुरजन नगर, मुनीमपुर रतूपुरा, कमालपुरी, बैजनाथपुर, भरतावाला लौंगी कला, सुलतानपुर दोस्त, नाखूनका आदि मंदिरों पर पूजा अर्चना कर देवी भक्तों ने घर परिवार की खुशहाली की कामना की।