जगदलपुर : दो सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी फेडरेशन की हड़ताल 29 जून को

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Chhattisgarh

जगदलपुर : दो सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी फेडरेशन की हड़ताल 29 जून को


जगदलपुर : दो सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी फेडरेशन की हड़ताल 29 जून को


जगदलपुर, 23 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शासकीय कर्मचारियों को केंद्र के समान मंहगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता नहीं देने की नीति से प्रदेश के कर्मचारियों में असंतोष है। शासन द्वारा जारी किए गए महंगाई भत्ता के आदेशों में एरियर्स एवं देय तिथि का स्पष्ट उल्लेख नहीं होने के कारण भी भ्रम की स्थिति निर्मित हो गई है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला बस्तर ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर 29 जून को एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है।

स्थानीय वन कर्मचारी संघ भवन में हड़ताल की तैयारी को लेकर गुरुवार को बस्तर जिले के समस्त कर्मचारी संगठनों की बैठक में कर्मचारियों ने कहा कि शासन द्वारा हमारे सेवा शर्तों एवं मौलिक अधिकारों का सतत हनन किया जा रहा हैं। बैठक में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बस्तर जिला पर्यवेक्षक केदार जैन, संभाग प्रभारी कैलाश चौहान, संभागीय संयोजक गजेंद्र श्रीवास्तव, संभागीय मीडिया प्रभारी टार्जन गुप्ता, बस्तर जिला संयोजक आरडी तिवारी तथा संरक्षक शिव मिश्रा ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों की उपेक्षा से उत्पन्न असंतोष पर 29 जून को एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। इसके लिए समस्त काम बंद करने का आह्वान कर्मचारी अधिकारी से किया है।

बैठक में अजय श्रीवास्तव, दिनेश रायकवार, शैलेंद्र तिवारी, मोतीलाल वर्मा, अवध यादव, चंद्र प्रकाश देवांगन, जोगेंद्र सिंह कश्यप, हरेश साहू कलीपद सिंह, संजय वैष्णव, आत्माराम जोशी, रामनाथ कश्यप, के मुरलीधर, एचडी विश्वास, उमेश प्रताप सिंह, राकेश दुबे, कौशल नेताम, आनंद कश्यप, शिव भंडारी, नीलम मिश्रा , आशा दान, अनीता कश्यप को अलग-अलग कार्यालयों में भ्रमण कर कर्मचारियों से गेट मीटिंग कर हड़ताल आवेदन पत्र एवं आह्वान पत्र वितरित करने की जिम्मेदारी दी गई

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे