बीजापुर : शिविर लगाकर स्कूल बसों की जांच व चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Chhattisgarh

बीजापुर : शिविर लगाकर स्कूल बसों की जांच व चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया


बीजापुर : शिविर लगाकर स्कूल बसों की जांच व चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया


बीजापुर, 22 जून (हि.स.)। जिले में सुप्रीम कोर्ट के निर्धारित मापदण्ड के अनुसार यातायात पुलिस, परिवहन विभाग के द्वारा गुरुवार को शिविर लगाकर स्कूल बसों की जांच की गई। जांच में सीसीटीवी कैमरा, स्पीड गर्वनर, हार्न, वाहन का फिटनेस एवं वाहन में चिल्ड्रन हेल्पलाइन नंबर, पुलिस कंट्रोल रूम एवं अतिआवश्यक सेवाओं का टेलीफोन नंबर, फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र एवं वाहन से संबंधित दस्तावेज जिसमें वाहन का बीमा, वाहन का फिटनेस प्रमाण पत्र, वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, प्रदूषण सर्टिफिकेट इत्यादि जांच कि गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा चालक परिचालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया। इस दौरान यातायात प्रभारी संजय सूर्यवंशी, सहायक परिवहन अधिकारी किशन लाल मोहर, सहायक उप निरीक्षक विजय मण्डावी एवं प्रधान आरक्षण रामेश्वर नेताम, अरूण मरकाम, सुरेश मेश्राम, प्रवीण चापड़ी, भूनेश्वर राणा मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे