छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने हिरोली कैंप में किया हमला, दो जवान व दो मजदूर घायल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने हिरोली कैंप में किया हमला, दो जवान व दो मजदूर घायल


छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने हिरोली कैंप में किया हमला, दो जवान व दो मजदूर घायल


छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने हिरोली कैंप में किया हमला, दो जवान व दो मजदूर घायल


एक घंटे तक दोनों तरफ से होती रही फायरिंग

दंतेवाड़ा, 23 जून (हि.स.)। जिले के नक्सल प्रभावित बैलाडीला की पहाड़ी के नीचे ग्राम हिरोली में स्थापित कैंप में बुधवार रात करीब 9:30 बजे जंगल की तरफ से नक्सलियों ने कैंप पर अचानक हमला कर दिया। बीती रात करीब एक घंटे तक दोनों ही ओर से फायरिंग चलती रही, जवानों ने नक्सलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया अपने को कमजोर पडता देख नक्सली भाग खड़े हुए। इस फायरिंग में दो जवानों सहित दो मजदूर को मामूली चोट लगी है। कैंप में बीती रात नक्सलियों द्वारा फायरिंग किये जाने की पुष्टि एएसपी राजेंद्र जायसवाल ने की है।

उल्लेखनीय है कि बैलाडीला की पहाड़ी के नीचे स्थित नक्सल प्रभावित ग्राम हिरोली में हाल ही में पुलिस कैंप स्थापित किया गया है। यह इलाका नक्सलियों का कोर इलाका माना जाता है। यहां दरभा डिवीजन की मलांगेर एरिया कमेटी सक्रिय हैं। जिस जगह पर कैंप खोला गया है, वह नक्सलियों के आवागमन का एक मात्र मार्ग था, इसी वजह से नक्सलियों में हिरोली कैंप को लेकर भारी बौखलाहट है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे