धमतरी : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर शिक्षकों की हुई बैठक

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Chhattisgarh

धमतरी : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर शिक्षकों की हुई बैठक


धमतरी : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर शिक्षकों की हुई बैठक


स्कूलों में पढ़ाई के स्तर और सुविधाओं को बढ़ाने को लेकर हुई चर्चा

धमतरी, 14 मई (हि.स.)। शिक्षा गुणवत्ता को लेकर शनिवार को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन शंकरदाह स्कूल में बैठक हुई। बैठक में सभी विद्यालयों में बुनियादी सुविधा, साक्षरता, संख्या ज्ञान सहित अन्य सुविधाओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। नए शिक्षण सत्र में शिक्षा गुणवत्ता को कैसे बेहतर ढंग से चयनित कर सकें इस विषय पर जिला शिक्षा अधिकारी ने विस्तार से जानकारी दी।

बच्चों की शिक्षा को बेहतर से बेहतर करने के लिए शासन स्तर पर लगातार प्रयास जारी है। इसी क्रम में 14 मई को निपुण धमतरी जिला समूह की समीक्षा एवं कार्ययोजना बैठक हुई। इस बैठक में धमतरी ब्लाॅक, नगरी, मगरलोड व कुरुद के शिक्षक पहुंचे। जिला शिक्षा अधिकारी डा रजनी नेल्सन ने कहा कि शासन के आदेश पर यह समीक्षा बैठक आयोजित हुई है। उन्होंने संकुल समन्वयकों व शाला प्रमुखों से कहा कि विद्यांजलि में शालाओं एवं सारथियों का पंजीयन प्रारंभ किया जाए। टेलीग्राम ग्रुप इंटरनेट मीडिया का नियमित उपयोग किया जाए। शाला में उपलब्ध संसाधनों को बच्चों के उपयोग के लिए उपलब्ध करवाने में सभी शाला प्रमुख ध्यान दें। निपुण भारत के लक्ष्य का प्रदर्शन सभी शुरुआती कक्षाओं में किया जाए। उपलब्धि सर्वे के लिए अभ्यास पुस्तिकाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो। प्रत्येक शाला में पठन उत्सव एवं गणित मेला का आयोजन किया जाए ताकि छात्रों की रुचि गणित में बनी रहे।

विद्यार्थी विकास सूचकांक का प्रभावी उपयोग किया जाए। कुल 12 माड्यूल में निष्ठा में शिक्षकों का आनलाइन प्रशिक्षण भी किया जाना है। प्राथमिक शालाओं में खिलौना कार्नर, स्थानीय भाषा में सामग्री बनाकर उसका उपयोग हो। बालवाड़ी के लिए चयनित शालाओं की जानकारी एवं बालवाड़ी को खोले जाने की पूर्व तैयारी के बारे में विभाग को अवगत किया जाए। प्रत्येक महीने बैठक आयोजित कर संकुल स्तर पर सभी शिक्षकों से विद्यालय की प्रगति की जानकारी ली जाए। विभिन्न गैर शासकीय संस्थाओं एनजीओ को शाला में गुणवत्ता की जिम्मेदारी दी जाए। विभिन्न स्तर के अधिकारियों द्वारा सी ग्रेड शालाओं की निरंतर मानिटरिंग की जाए ताकि बच्चों की शिक्षा और बेहतर हो सके। इस बैठक में चारों ब्लाक के शाला प्रमुख उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा