छत्तीसगढ़ :मजदूर पिता की बेटी कुंती कलेक्टर तो दसवीं की टॉपर सोनाली बनना चाहती है डॉक्टर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ :मजदूर पिता की बेटी कुंती कलेक्टर तो दसवीं की टॉपर सोनाली बनना चाहती है डॉक्टर


छत्तीसगढ़ :मजदूर पिता की बेटी कुंती कलेक्टर तो दसवीं की टॉपर सोनाली बनना चाहती है डॉक्टर


रायपुर, 14 मई (हि.स.)।कांकेर की सोनाली बाला ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पूरे प्रदेश में टॉप किया है । सोनाली बाला डॉक्टर बनना चाहती है।कांकेर की गोंधुर हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा सोनाली के पिता जयदेव चंद्र बाला शिक्षक हैं।वहीं मजदूर पिता की बेटी बारहवीं की टॉपर पुसौर की छात्रा कुंती कलेक्टर बनना चाहती हैं ।

12वीं की टापर कुंती ने आदर्श ग्राम्य भारती हायर सेकंडरी स्कूल पुसौर की छात्रा है। कुंती ने बताया कि वे गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है पिता मजदूर है और सरकारी कार्यो को बखूबी समझती है। उन्होंने बताया कि वह कलेक्टर बनकर हर व्यक्ति की सेवा करना चाहती हैं । कुंती ने कहा कि वह आगे बीएससी की पढ़ाई करेगीऔर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर अपना लक्ष्य हासिल करेंगी ।

10वीं की टॉपर सोनाली ने बताया किउन्होंने एक सामान्य परीक्षार्थी की तरह उन्होंने पढ़ाई की। उन्होंने बताया कि वे नियमित 6 से 7 घंटे पढाई किया करती थी और आज जो परिणाम आया है वह उसी मेहनत का नतीजा है।

सोनाली बताती है कि पढ़ाई का वक़्त कोई मायने नहीं रखता, अगर आप पढ़ाई में एकाग्रता रखेंगे मेडिकल के क्षेत्र में जाना चाहती है। सोनाली12वीं की पढ़ाई वो मेडिकल के मद्देनजर सब्जेक्ट को यूज कर तैयार करेगी। उन्होंने बताया कि उनके पिता शिक्षक हैं और वह निम्न मध्यमवर्गीय परिवार से आती है। सोनाली बताती है कि उनके पढ़ने का कोई तय वक्त नहीं था। वह अपने आने वाले परीक्षार्थियों को यह संदेश देना चाहती है कि कभी भी टॉपर बनने के उद्देश्य से पढ़ाई नहीं करनी चाहिए। पढ़ाई को हमेशा एकाग्रता के साथ करनी चाहिए और अगर आपने एकाग्रता के साथ पढ़ाई की तो फिर कम वक्त में ही आप अच्छे नंबरों से पास हो सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा