बिना दरवाजे के होते हैं इस गांव के सारे घर, चौंकाने वाली है 'वजह'

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Ajab Gajab

बिना दरवाजे के होते हैं इस गांव के सारे घर, चौंकाने वाली है 'वजह'

बिना दरवाजे के होते हैं इस गांव के सारे घर, चौंकाने वाली है 'वजह'


आज तक आपने कई अजीबोगरीब गांव के बारे में सुना होगा लेकिन हम आपको आज एक ऐसे गांव के बारे में बता रहे हैं जिसके बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे. हम जिस गांव की बात कर रहे है वहां पर एक भी घर में दरवाजे नहीं है. जी हाँ... ये अनोखा गांव उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले का सूडा मऊ है जहां पर किसी भी घर के बाहर दरवाजा नहीं है.

इस गांव में रहने वाले लोगों का ऐसा मानना है कि इस गांव की रक्षा नाग देवता करते है. यहां आने वाले किसी भी शख्स की चोरी करने की हिम्मत भी नहीं हो पाती है. इस गांव में दरवाजे ना होने का राज एक सांप के श्राप से जुड़ा हुआ है. दरअसल लोगों का कहना है की गांव को एक नागिन ने श्राप दिया है कि जो भी गांव में दरवाजा लगाएगा उसके घर में किसी न किसी प्रकार अशुभ हो जाएगा.

इसके बाद से ही इस गांव के लोग अपने घर में दरवाजा नहीं लगाते हैं. यहां रहने वाले लोग बताते है कि, कई सालों पहले इस गांव के एक घर में एक नागिन की दरवाजे के मध्य में दबकर मौत हो गई थी और इसके बाद उसने ये श्राप दिया था कि जो भी शख्स अपने घर में दरवाजे लगवाएगा उसका जीवन तबाह हो जाएगा. इसके बाद से ही लोग अपने घर में दरवाजा लगाने से डरते हैं. आज तक जिसने भी इस गांव का रिवाज तोड़ने की हिम्मत की उसके साथ कुछ ना कुछ बुरा ही हुआ है.