निधि ने लॉक डाउन के दौरान किया 42 लीटर ब्रेस्ट मिल्क डोनेट, कई बच्चों को दी नई लाइफ

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Ajab Gajab

निधि ने लॉक डाउन के दौरान किया 42 लीटर ब्रेस्ट मिल्क डोनेट, कई बच्चों को दी नई लाइफ

निधि ने लॉक डाउन के दौरान किया 42 लीटर ब्रेस्ट मिल्क डोनेट, कई बच्चों को दी नई लाइफ


फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर निधि परमार हीरनंदानी ने इस लॉकडाउन में 42 लीटर ब्रेस्ट मिल्क डोनेट किया और इससे बहुत से बच्चों की जहां भूख मिट रही हैं तो वहीं उन्हें एक नया जीवन भी मिल रहा है। बता दें कि वह इसी साल मां बनी है। 

निधि को यह विचार तब आया जब उन्हें पता चला कि उनके पास बहुत अधिक ब्रैस्ट मिल्क है।

इस संबंध में, उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, बेटे के जन्म के बाद से मुझे महसूस हुआ कि बहुत सारा ब्रेस्ट मिल्क वेस्ट जा रहा है क्योंकि मेरा बेटा पूरा मिल्क नहीं पी रहा था। तो फिर उस समय मेरे पास 150ml के तीन पैकेट्स थे। मैं इस दूध का किसी भी तरीके से इस्तेमाल करना चाहती थी। मेरे घर का फ्रीजर अभी भी ब्रेस्ट मिल्क से भरा हुआ है। मैंने इंटरनेट पर पढ़ा कि ब्रेस्ट मिल्क को तीन से चार महीने फ्रीजर में रखा जा सकता है। फिर उन्होंने फैसला किया कि वह ब्रैस्ट मिल्क दान करेगी।