BF ने रक्षाबंधन पर मायके आई युवती को मारी गोली

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Aligarh

BF ने रक्षाबंधन पर मायके आई युवती को मारी गोली

BF ने रक्षाबंधन पर मायके आई युवती को मारी गोली

Photo Credit:


अलीगढ़। प्रेमी ने रक्षाबंधन पर मायके आई युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी की। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर के आधार पर आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

वारदात यूपी के अलीगढ़  थाना गांधी पार्क इलाके के नगला माली की है। पुलिस के अनुसार युवती रक्षाबंधन पर अपने भाई को राखी बांधने मयके आई थी। रात को घर की छत पर सोते समय उसकी कनपटी पर गोली मारकर हत्या की गई।

परिजनों का कहना है कि आरती का पड़ोस में ही रहने वाले कौशल नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन तीन जुलाई को युवती के परिजनों ने उसकी शादी बुलंदशहर निवासी विशाल से कर दी थी। इस बात से नाराज होकर कौशल ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया।

मृतक की बहन वंदना ने बताया कि इस शादी से नाराज कौशल ने उसकी बहन आरती को यह कहते हुए धमकी दी थी कि अगर तुम्हारी शादी मुझसे नहीं हुई तो मैं किसी और की भी नहीं होने दूंगा। शादी के बाद हाल ही में आरती और वंदना अपने ससुराल से मायके नगला माली रक्षाबंधन त्योहार के चलते आईं थी। घटना की सूचना के बाद मौके पर इलाके पुलिस समेत आला अधिकारी भी पहुंचे।