किसान दिल्ली न आ सकें इसके लिए सड़कों को खोदा जा रहा है, कमाल है न?

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Article

किसान दिल्ली न आ सकें इसके लिए सड़कों को खोदा जा रहा है, कमाल है न?

किसान दिल्ली न आ सकें इसके लिए सड़कों को खोदा जा रहा है, कमाल है न?


रवीश कुमार 
पंजाब के किसान मंडी सिस्टम की कमियाँ भी जानते हैं और खुले बाज़ार की भी। पंजाब के गाँवों में एक बंदा खेती करता है और दूसरा कनाडा में भी खेती करता है। पंजाब के ही किसान हैं जो भारत में कई राज्यों और दुनिया के कई देशों में खेती करते है, फिर भी वे कृषि सुधार क़ानूनों का विरोध कर रहे हैं। 

भारत ही नहीं भारत के बाहर भी पंजाब के किसान परिवार इस बिल के विरोध में हैं जबकि उन्हें दुनिया का भी पता है। देश का किसान बीस साल से खुले बाज़ार को भी देख रहा है। वो क्यों घूम फिर कर मंडी की तरफ़ लौटता है? क्यों न्यूनतम समर्थन मूल्य और लागत से ढाई गुना दाम माँग रहा है? कब तक नहीं दिया जाएगा ? 

आपदा के बहाने अध्यादेश के ज़रिए क़ानून लाया गया। फिर जो राज्य सभा में हुआ उसे सबने देखा। और अब, किसान दिल्ली न आ सकें इसके लिए सड़कों को खोदा जा रहा है। कमाल है न ।