Chanakya Niti : इन लोगों के साथ संबंध रखने वाला हो जाता है बर्बाद

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Astrology

Chanakya Niti : इन लोगों के साथ संबंध रखने वाला हो जाता है बर्बाद

Chanakya Niti


Chanakya Niti : चाणक्य का मानना था कि मनुष्य को हमेशा किसी के निकट आने से पहले उसे सही से जांच और परख लेनी चाहिए। इसके बारे में उन्होंने अपनी किताब चाणक्य नीति में विस्तार से बताया है। इस लेख में हम बताने जा रहे कि आचार्य चाणक्य के अनुसार किन पांच लोगों से संबंध रखने से मनुष्य बर्बाद हो जाता है ?

chanakya-niti : पहला-मूर्ख शिष्य 

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि किसी भी मनुष्य को मूर्ख लोगों को ज्ञान नहीं देना चाहिए नहीं तो बाद में उसे स्वंय ही हानि उठानी पड़ती है। चाणक्य की माने तो मूर्ख व्यक्ति को सज्जन पुरुष यदि भावनाओं में आकार ज्ञान दे भी देता है तो उसे बाद में  कष्ट अवश्य ही सहना पड़ता है।

chanakya-niti : दूसरा- चरित्रहीन स्त्री

चाणक्य के अनुसार यदि किसी पुरुष का संपर्क किसी कुलटा या चरित्रहीन स्त्री से हो जाता है तो उसे एक निश्चित समय के बाद जीवनभर कष्ट और दुख ही भोगना पड़ता है। चाणक्य कहते हैं शुरुआत में ऐसे पुरुष को वह कुलटा स्त्री दुनिया की सबसे सभ्य और चरित्रवान प्रतीत होती है परंतु जैसे ही पुरुष का बैंक बैलन्स यानि धन कम होता जाता है वैसे ही वह कुलटा स्त्री अपने लिए नये पुरुष कि तलाश करने लगती है। जब तक पुरुष को इस बात का एहसास होता है वह लुट चुका होता है।

chanakya-niti :तीसरा -रोगी मनुष्य

यहाँ चाणक्य कहते हैं कि जो व्यक्ति किसी संक्रमित रोग से ग्रसित है और यह जानते हुए भी कोई मनुष्य उससे संबंध रखता है या मिलता जुलता है तो प्रबल संभावना है कि वह भी उस रोग से संक्रमित हो सकता है और समय से पहले ही मृत्यु को भी प्राप्त कर सकता है।

chanakya-niti : चौथा- जो दिवालिया हो गया हो

यहाँ दिवालिया से आचार्य चाणक्य का तात्पर्य यह है कि ऐसा मनुष्य जो किसी गलत संगत या बुद्धि के अभाव में  अपना सब धन गवा दिया हो ऐसे मनुष्य से भी सोच समझकर ही संबंध रखना या बनाना चाहिए।वालिया लोग हमेशा अवसादग्रस्त होते हैं और यदि आप ऐसे लोगों के संपर्क में रहते हैं तो निश्चित ही आप भी अवसादग्रस्त हो जाएंगे ।

chanakya-niti :पांचवा -दुष्ट स्त्री

जिस घर में दुष्ट स्त्री का वास हो जाता है उस घर का स्वामी मृतक की भांति ही अपना जीवन जीता है।क्योंकि ऐसी स्त्री हमेशा खुद की ही सुनती है और उसे जो मन होता है वही काम करती है । वह काम करने या बोलने से पहले यह नहीं सोचती की इससे सामने वाले पर क्या प्रभाव पड़ेगा ।