Surya Gochar का प्रभाव, इन 3 राशियों के लिए धन लाभ, स्वास्थ्य और प्रेम जीवन में बदलाव

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Astrology

Surya Gochar का प्रभाव, इन 3 राशियों के लिए धन लाभ, स्वास्थ्य और प्रेम जीवन में बदलाव

Surya Gochar

Photo Credit: Shirkant


Surya Gochar 2024:  पंचांग के अनुसार, इस समय सूर्य देव कन्या राशि में मौजूद हैं। जहां पर वह 17 अक्टूबर 2024 तक विराजमान रहेंगे। 17 अक्टूबर 2024 को प्रात: काल 07:47 मिनट पर सूर्य अपनी नीच राशि तुला में गोचर करेंगे, जिसे तुला संक्रांति कहा जाता है। तुला राशि में सूर्य आने वाले 33 दिन तक रहेंगे। 33 दिन बाद 16 नवंबर 2024 को सुबह 07 बजकर 41 मिनट पर सूर्य का वृश्चिक राशि में प्रवेश होगा।

Surya Gochar:  कन्या राशि

17 अक्टूबर 2024 से लेकर 16 नवंबर 2024 तक का समय कन्या राशि के जातकों के लिए बहुत अच्छा रहेगा। इस दौरान हर कार्य में भाग्य का साथ मिलेगा, जिससे प्रत्येक कार्य समय पर पूरा हो सकता है। युवाओं को करियर में आगे बढ़ने के कई नए मौके मिलेंगे, जिसका लाभ भी इस राशि के जातक भरपूर उठाएंगे। जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उनकी आय में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा पद में बढ़ोतरी होने के भी योग हैं।

Surya Gochar:  तुला राशि

सूर्य देव का उनकी नीच राशि तुला में गोचर करना इस राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा। पदोन्नति का शुभ समाचार आने वाले 33 दिन में नौकरीपेशा जातकों को मिल सकता है। कारोबारियों और दुकानदारों के लिए धन कमाने के नए रास्ते खुलेंगे। शादीशुदा जातकों के प्रेम जीवन में खुशहाली बनी रहेगी। साथ ही पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा। छात्रों का पढ़ाई में मन लगेगा, जिसके परिणाम स्वरूप परीक्षा में अच्छे परिणाम आएंगे।

Surya Gochar:  कुंभ राशि

ग्रहों के राजा सूर्य के राशि परिवर्तन का शुभ प्रभाव कुंभ राशि के जातकों के करियर पर पड़ने की संभावना है। नौकरीपेशा जातकों का मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, जिससे वो ऑफिस में मन लगाकर काम कर पाएंगे। बेरोजगार जातकों को आने वाले 33 दिन में जॉब मिल सकती है। बिजनेस में तरक्की के प्रबल योग हैं। कारोबार का विस्तार होने के साथ-साथ मुनाफा भी अच्छा होगा। अच्छे व हेल्दी खानपान की वजह से बड़े-बुजुर्गों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। UPUKLive इसकी पुष्टि नहीं करता है।