प्रभारी डीएम ने जनता दरबार में 121 आवेदनों का किया निष्पादन

मोतिहारी,24 जून (हि.स.)।जिले के प्रभारी जिलाधिकारी कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्थानीय राधाकृष्णन भवन में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमे आपूर्ति,भूमि विवाद,पर्चा वितरण परिवहन,राजस्व,मद्य निषेध शिक्षा,नगर निगम,भू अर्जन, अतिक्रमण,आईसीडीएस एवं पेंशन आदि विषयो से संबंधित 121 प्राप्त आवेदनों के त्वरित निष्पादन के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया,साथ ही जिले के विभिन्न अंचलो व प्रखंडो से जुड़े आवेदनों को संदर्भित पदाधिकारियो को इसका शीघ्र निष्पादन करने के लिए अग्रसारित किया गया। मौके पर जिला के सभी प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश