श्रावणी मेला को लेकर डीएम ने की बैठक

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Bihar

श्रावणी मेला को लेकर डीएम ने की बैठक


श्रावणी मेला को लेकर डीएम ने की बैठक


भागलपुर, 23 जून (हि.स.)। सुलतानगंज अजगैबीनाथ धाम के नगर परिषद प्रशाल भवन में गुरुवार को विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जिला एवं प्रखंड के तमाम अधिकारूयों, सभी दल के कार्यकर्ता एवं श्रावणी मेला क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ संयुक्त बैठक की। इस बैठक में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सभी दल के जनप्रतिनिधियों से श्रावणी मेला क्षेत्र के तमाम समस्याओं के बारे मे जानकारी लेते हुए विभाग के तमाम पदाधिकारियों को इसे जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया। डीएम ने कांवरियों के लिए विश्राम गृह एवं मनोरंजन को लेकर भी चर्चा की। इस दौरान कांवरियों को बेहतर सुविधा देने की बात कही गई।

डीएम ने पूर्व में कांवरियों को मिलने वाली सुविधा फीड बैक लेते हुए कांवरियों के लिए और भी बेहतर सुविधा मुहैया कराने की बात कही। डीएम ने रेलवे, जिला एवं प्रखंड के तमाम अधिकारियों को कांवरियों के लिए बेहतर व्यवस्था के लिए सारे काम समसय पूर्ण कर लेने के निर्देश दिये। इस दौरान डीएम ने बताया कि कांवरियों की सुविधाओं को लेकर सभी अधिकारियों एंव जनप्रतिनिधियों के साथ संयुक्त बैठक किये गए। सभी अधिकारियों को समसय काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है। कांवरियों को सारी सुविधाएं दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय