सांसद आदर्श ग्राम के विकास के लिए मिले 27 लाख,धरातल पर उतरेंगी योजनाएं

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Bihar

सांसद आदर्श ग्राम के विकास के लिए मिले 27 लाख,धरातल पर उतरेंगी योजनाएं


सांसद आदर्श ग्राम के विकास के लिए मिले 27 लाख,धरातल पर उतरेंगी योजनाएं


भभुआ,14 मई(हि. स.) सासाराम संसदीय क्षेत्र के सांसद छेदी पासवान शनिवार को गोद लिए गांव बेलांव पहुंचे।यह गांव कैमूर के रामपुर प्रखंड में है।उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम बेलांव के सौन्दर्यकरण के लिये 17 लाख की लागत से बिछने वाले फेबर ब्लॉक का शिल्यानस किया।उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचालय के लिये भी सांसद निधि कोष से पैसा आवंटित हो चुका हैं, दो-चार दिन के अंदर शौचालय निर्माण कार्य शुरु हो जायेगा।सांसद आदर्श ग्राम बेलावं गेट के लिये भी 10 लाख की राशि सांसद द्वारा आवंटित किया गया हैं। गेट का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा।।

संसद ने आदर्श ग्राम को लेकर सभी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षात्मक बैठक भी की, जिसमें आदर्श ग्राम बेलावं को किस तरह से सभी सुविधाओं से परिपूर्ण किया जाये जिससे यहां की जनता को परेशानी नही झेलनी पड़े,इसपर मंथन हुआ। बैठक में सभी चापाकलों को दुरुस्त करना, अच्छी चिकित्सा मुहैया करना, जान-जीवन-हरियाली के तहत पानी को एकत्रित करना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन बेरोजगारों को मुहैया कराना, सुकन्या योजना, आयुष्मान कार्ड मुहैया कराना, सभी ग्रामीण सड़को को दुरुस्त कराना, ऐसे बहुत से आवश्यक मुद्दों पर बात हुई।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील