जिले के विभिन्न थानाक्षेत्र मे चलाये गये संयुक्त अभियान मे 29 गिरफ्तार:एसपी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Bihar

जिले के विभिन्न थानाक्षेत्र मे चलाये गये संयुक्त अभियान मे 29 गिरफ्तार:एसपी


जिले के विभिन्न थानाक्षेत्र मे चलाये गये संयुक्त अभियान मे 29 गिरफ्तार:एसपी


मोतिहारी,15 मई(हि.स.)।जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोतिहारी पुलिस द्धारा चलाये जा रहे सुनियोजित व संयुक्त छापेमारी अभियान मे 29 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।साथ ही मद्य निषेध कानून को प्रभावी बनाने की दिशा में पुलिस और उत्पाद विभाग के टास्क फोर्स की टीम लगातार छापेमारी कर रही है।

इसके साथ ही जिले में एटीएम, बैंक,बाजार सहित आम लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस टीम निरंतर गश्त कर रही है।उक्त जानकारी एसपी डॉ कुमार आशीष ने देते बताया कि जिले में अपराधियों के विरुद्ध योजनाबद्ध अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। जिसमे आज कुल 29 गिरफ्तार अभियुक्तों में 02 हत्या एवं 01 हत्या के प्रयास के कांड के आरोपी शामिल हैं।

मुख्य गिरफ्तारियों में पिपरा थाना के महारानी गांव से लालू राम एवं रघुनाथपुर थाना से धीरन राम थाना सुगौली को हत्या तथा तुरकौलिया थाना के सेमरा गांव से मजरूल अंसारी को हत्या के प्रयास के कांड में गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में कुल 09 मद्यनिषेध कांड के अभियुक्त भी शामिल हैं।साथ ही एंटी लीकर टास्क फ़ोर्स ने लखौरा, मुफ्फसिल,मधुबन,जय बजरंग ओ.पी,शिकारगंज, पहाड़पुर एवं नकरदेई थाना क्षेत्र अंतर्गत संयुक्त सघन छापामारी अभियान चलाया गया। एसपी ने बताया कि परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर भी पुलिस की कड़ी नजर है।

नतीजतन नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों से 12,000 रुपए बतौर जुर्माना वसूल किया गया है।

वहीं रात्रिकालीन आपराधिक घटनाओं के निवारण,कोविड निर्देशों का अनुपालन एवं संवेदनशील संस्थानों, बैंक, एटीएम, आदि की प्रभावी सुरक्षा के लिए रात्रि गश्ती सम्पूर्ण जिले में जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश