सन्त महर्षि मेंही जी महाराज की जयन्ती पर शोभायात्रा एवं सत्संग

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Bihar

सन्त महर्षि मेंही जी महाराज की जयन्ती पर शोभायात्रा एवं सत्संग


सन्त महर्षि मेंही जी महाराज की जयन्ती पर शोभायात्रा एवं सत्संग


सन्त महर्षि मेंही जी महाराज की जयन्ती पर शोभायात्रा एवं सत्संग


नवादा ,15 मई(हि. स.)। सन्तमत के प्रणेता 108 श्री महर्षि मेंही जी महाराज की 138वी जयंती पर रविवार को नवादा में भव्य शोभायात्रा का आयोजन कर नगर की परिक्रमा की गई ।जिसमें हजारों सत्संग प्रेमियों ने हिस्सा लेकर उनके उपदेशों को जन- जन तक पहुंचा कर परम कल्याण की भावना जगाने का संकल्प लिया। शोभा यात्रा रामनगर महर्षि मेंही आश्रम से निकलकर नवादा नगर के विभिन्न सड़कों पर घूमते हुए सत्संग आश्रम वापस हुई ।जहां सत्संग समारोह का भी आयोजन किया गया ।

सत्संग समारोह में सत्संगी कृष्ण कुमार वर्मा ,पत्रकार डॉ साकेत बिहारी ,रविंद्र कुमार ,गनौरी पंडित ,नवल कुमार, गोबिन्द प्रसाद ,महेंद्र प्रसाद,जयनंदन कुमार सहित दर्जनों सत्संग प्रेमियों ने महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के उपदेशों का बखान करते हुए जीवन में गुरु की महिमा पर प्रकाश डाला ।

सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार वर्मा ने कहा कि गुरु के बिना जीवन में सद्गति नहीं हो सकती ।गुरु के उपदेशों को आत्मसात कर दृढ़ ध्यानाभ्यास ही मुक्ति का कारण बन सकता है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के महान संत हमारे सतगुरु महाराज महर्षि मेंही जी महाराज के उपदेश इतने प्रसांगिक है कि लाखों श्रद्धालु अपने परम कल्याण के लिए साधना व ध्यान में जुटे हैं ।

पत्रकार डॉ साकेत बिहारी ने सद्गुरु महर्षि मेंही जी महाराज के आशीर्वाद से जीवन में घटे कई चमत्कारिक घटनाओं का वर्णन करते हुए अपने गुरु के उपदेशों उनके परम् सत्ता के ताकत का वर्णन किया ।सत्संग समारोह में जुटे सैकड़ों नर नारियों ने जब तक सूरज चांद रहेगा ,गुरु महाराज तेरा नाम रहेगा। के गगनभेदी जयघोष के साथ उनके उपदेशों को जन -जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया ।प्रवचन कर्ताओं ने कहा कि संत सदगुरु महाराज के बताए रास्ते पर चलने से इंसान खुद भी ईश्वर स्वरूप बनकर परम कल्याण को प्राप्त कर लेता है ,नहीं तो 84 लाख ज्योनियों में भटक कर सदा दुख पाता है ।नवादा जिले के धनामा संतसेवी ध्यान योग आश्रम में व्यवस्थापक स्वामी शांतानंद जी महाराज केसौजन्य से भव्य प्रभातफेरी का आयोजन किया गया ।यहां प्रीतिभोज के साथ ही सत्संग समारोह का भी आयोजन हुआ ।

संतमत आश्रम कैथीर, एकतारा ,ककोलत सहित विभिन्न स्थानों पर रविवार को संत सद्गुरु महर्षि मेंही जी महाराज की 138 वीं जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकालकर संतमत के उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाने का भी संकल्प लिया गया। नवादा जिले में संत महर्षि मेंही जी महाराज की जयंती एक भव्य उत्सव के रूप में मनाई गई ,जहां सत्संग भजन के साथ ही कई कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज उत्थान का संकल्प लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन