सेना बहाली में हो रही देरी को लेकर छात्र व नौजवानों ने किया विरोध प्रदर्शन

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Bihar

सेना बहाली में हो रही देरी को लेकर छात्र व नौजवानों ने किया विरोध प्रदर्शन


सेना बहाली में हो रही देरी को लेकर छात्र व नौजवानों ने किया विरोध प्रदर्शन


मोतिहारी,14मई(हि.स.)।सेना की बहाली में हो रही देरी को लेकर आज शहर के चांदमांरी चौक स्थित जे.पी मूर्ति के समीप छात्रो व नौजवानो ने विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अनिकेत रंजन ने कहा कि सरकार को जब नौजवानों की जरूरत होती है तो चुनाव में झंडा उठाने के लिए प्रयोग करते हैं। चुनाव बीतने के बाद नौजवानों की हालत कोई पूछता तक नही। वर्षो से सेना मे भर्ती की तैयारी कर रहे युवक नौकरी की लालसा मे ओवर ऐज हो गये लेकिन सरकार सेना मे बहाली नही कर रही है।रोजगार की तलाश मे नौजवान दर दर भटक रहे है।लेकिन कोई पूछने वाला नही। बेरोजगारो को रोजगार चाहिए,अगर सरकार रोजगार नहीं देगी तो इसी तरह नौजवान सड़क पर उतरने को बाध्य होगे।

अनिकेत ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द आर्मी,नेवी व एयरफोर्स में बहाली प्रक्रिया शुरू करे।ताकि इन सभी में जो पद रिक्त हैं उनको जल्द से जल्द भरा जा सके। अगर ऐसा जल्द नहीं होता है तो हजारों की संख्या में छात्र फिर से दोबारा सड़क पर उतर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश