जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में दिए गए निर्देश

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Bihar

जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में दिए गए निर्देश


जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में दिए गए निर्देश


बेगूसराय, 23 जून (हि.स.)। डीएम रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में गुरुवार को कारगिल विजय भवन में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक की गई। बैठक में खाद्यान्न वितरण, आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत व्यवसायिक प्रतिष्ठान में छापेमारी, जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का निरीक्षण, मुख्य परिवहन अभिकर्ता एवं डोर स्टेप डिलेवरी अभिकर्ता द्वारा खाद्यान्न उठाव सहित अन्य संबंधित मामलों की समीक्षा की गई।

बैठक में डीएम ने सभी एसडीओ को पात्र लाभुकों को समय पर खाद्यान्न उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ अपात्र लाभुकों को चिन्हित करते हुए उनका राशन कार्ड रद्द करने का निर्देश दिया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया, ताकि राशन वितरण की प्रक्रिया को प्रभावी एवं पारदर्शी रखा जा सके।

डीएम ने निरीक्षण खाद्यान्न वितरण प्रारंभ होने के शुरूआत में ही करने का निर्देश दिया। मुख्य परिवहन अभिकर्ता को प्रत्येक माह के दस तारीख तक एवं डोर स्टेप डिलीवरी अभिकर्ता को 20 तारीख तक निश्चित रूप से कार्य पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र