मंगलपुर रेलवे आरोबी ब्रिज के दायरे में आने वाले लोगों ने भूमि मापी के लिए दिया आवेदन

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Bihar

मंगलपुर रेलवे आरोबी ब्रिज के दायरे में आने वाले लोगों ने भूमि मापी के लिए दिया आवेदन


मंगलपुर रेलवे आरोबी ब्रिज के दायरे में आने वाले लोगों ने भूमि मापी के लिए दिया आवेदन


मंगलपुर रेलवे आरोबी ब्रिज के दायरे में आने वाले लोगों ने भूमि मापी के लिए दिया आवेदन


बगहा,14मई(हि.स.)।प्रखंड बगहा दो सभागार में राष्ट्रीय पथ 727और भू अर्जन विभाग ने मंगलपुर रेलवे ओवरब्रिज के लिए कागजातों को जमा कराने के लिए शनिवार को कैंप का आयोजन किया था। जिसमें कई भू सवामी कैंप में पहुंचे तो जरूर पर, जमीन का कागजात जमा नहीं किया ।सभी भूमि स्वामियों का आरोप था कि नेशनल हाईवे और भू अर्जन विभाग द्वारा हमारे घरों का पैमाइश नहीं कराया गया है, जो रेलवे ओवरब्रिज के अंतर्गत आ गया है, जिसमें कई लोगों के नया मकान भी निर्मित है। भूस्वामियों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी मोतिहारी को आवेदन देकर इस बात की जानकारी पहले ही दे चुके हैं, उसके बाद भी जमीन की पैमाइश और मकान की पैमाइश विभाग द्वारा नहीं कराई गई है। जिसके कारण प्रभावित अपने जमीनी कागजातों को जमा नहीं करा रहे हैं। वहीं नेशनल हाईवे और भू अर्जन विभाग द्वारा शनिवार को कैंप लगाया गया था। जिसमें एक आवेदन अपने जमीन के कागजात को सुधार के लिए जमा कराया और इससे पूर्व दो भूस्वामियों ने जमीन के कागजात जांच के लिए जमा किये हैं। इस कैंप में नेशनल हाईवे विभाग के इसक्यूटीव इंजीनियर, जेई एसडीओ और भू अर्जन विभाग के अनवर अमीन, लिपिक अनेस, लिपिक प्रदीप आदि मौजूद थे। भू अर्जन विभाग द्वारा बताया गया कि भारत नेपाल सड़क परियोजना केे अंतर्गत 9 कागजात कैंप के माध्यम से जमा कराया गया है। नेशनल हाईवे पदाधिकारियों ने बताया कि मंगलपुर रेलवे ओवर ब्रिज भूमि अधिग्रहण के लिए कागजातों की जांच के लिए कैंप लगाया गया था । जिसमें लोगों को जमीन के एलपीसी, आधार, जमीन के मालिकाना हक के आधार पर जांच के बाद खाते में भूमि अधिग्रहण नियम के तहत राशि भेजी जाएगी। लेकिन अब तक कुछ ही भूमि दाताओं ने अपने कागजातों को जमा कराया है। सभी भूमि दाताओं का आरोप है कि भूमि व घर की पैमाइश पहले हो, उसके बाद ही हम अपने कागजातों को जमा करायेंगे। जिसके लिए भूमि दाताओं ने शनिवार को लगे कैंप में लिखित आवेदन नेशनल हाईवे और भू अर्जन विभाग को जमा किया है। जिनमें भूमि दाताओं में जयप्रकाश साह, राकेश कुमार गुप्ता, राम चंद्र प्रसाद, रामाशंकर साह, बासुकी प्रसाद, अशोक कुमार गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, सविता देवी आदियों ने अपने भूमि और घर की पैमाइश के लिए आवेदन विभाग को जमा किया हैं।

हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद