सीवान के अमरपुर में नदी के तेज कटाव ने ग्रामीणों की बढ़ाई चिंता

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Bihar

सीवान के अमरपुर में नदी के तेज कटाव ने ग्रामीणों की बढ़ाई चिंता


सीवान के अमरपुर में नदी के तेज कटाव ने ग्रामीणों की बढ़ाई चिंता


सीवान , 24 जून ( हि. स.) बिहार और उत्तर प्रदेश के सीमा पर सरयू नदी के तट पर स्थित दरौली प्रखंड के अमरपुर गांव में सरयू नदी में हो रहे तेज कटाव से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों का कहना हैं कि साल की पहली मूसलाधार बारिश में ही सरयू नदी की तेज कटाव शुरू हो गई है। जिससे नए जगहों पर नदी ने तीन सौ मीटर दूर तक तेजी से कटाव शुरू हो गई हैं। स्थानीय लोगो की माने तो यह सरयू नदी में पिछले दस वर्षो के दौरान इस साल पहला नया कटाव शुरू हुआ है। इस नए कटाव की वजह से बाढ़ के समय काफी खतरा बढ़ता नजर आ रहा है। लोगो ने स्थानीय प्रशासन व बाढ़ नियंत्रण विभाग पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

ग्रामीणों का कहना है कि सरकार अगर बाढ़ से पहले चिन्हित जगहों पर बालू की बोरी, पत्थर, ईंट, जालीदार लोहे की बोरिया, डाल दें तो शायद कभी नुकसान नही होगा। उनका का कहना था की हर साल बाढ़ से नुकसान के बाद भी कोई ठोस उपाय स्थानीय प्रशासन व बाढ़ नियंत्रण विभाग नही करता हैं।

उल्लेखनीय हो कि सरयू नदी में हुए तेज कटाव के बाद ग्रामीणों ने बाढ़ नियंत्रण विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग सिर्फ खानापूर्ति का काम करता है। जिसका कोई स्थायी समाधान अभी तक नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना था कि हर साल विभाग बाढ़ सुरक्षा के नाम केवल खानापूर्ति कर के लाखों रुपए का बील बनाता है।

जल प्रबंधन के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था शंखनाद सीवान के प्रतिनिधि रवि कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि दरौली प्रखंड में सरयू नदी के द्वारा किए जा रहे कटाव को अगर जल्द ही रोका नहीं गया तो इस क्षेत्र के बरौली, नरौली, अमरपुर, बेल्थरा टोला, खोर, सहित दर्जनों गांवों पर बाढ़ का खतरा बढ़ जाएगा। यही नहीं इस नए कटाव से कृषि योग्य करीब पांच बीघे से अधिक की जमीन अभी से नदी में समा गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर संबंधित विभाग एवं बिहार सरकार और भारत सरकार के जिम्मेवार अधिकारियों को संस्था की ओर से ई -मेल किया गया है।

बाढ़ नियंत्रण विभाग के एसडीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि विभाग हर साल दो लाख से अधिक रुपये की लागत से कई जगहों पर हुए कटाव और बांधो की मरम्मत का कार्य करता है। साथ ही लोगो की सुरक्षा व्यवस्था के लिए होमगार्ड के जवानों की भी तैनाती विभाग के द्वारा किया जाता है। ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए विभाग द्वारा हर कदम उठाए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / नवीन