ताइक्वांडो के बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता में पल्लवी कुमारी बनी टॉपर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Bihar

ताइक्वांडो के बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता में पल्लवी कुमारी बनी टॉपर


ताइक्वांडो के बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता में पल्लवी कुमारी बनी टॉपर


ताइक्वांडो के बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता में पल्लवी कुमारी बनी टॉपर


बेगूसराय, 15 मई (हि.स.)। जीवन शक्ति ताइक्वांडो क्लब तेघड़ा के बच्चों का बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता ताइक्वांडो संघ के जिला सचिव नंदु कुमार की देखरेख में आयोजित किया गया।

सरस्वती शिशु मंदिर के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 30 बच्चों का बेल्ट ग्रेडिंग किया गया। ताइक्वांडो बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता के येलो बेल्ट में 71 अंक प्राप्त कर पल्लवी कुमारी ने प्रथम स्थान, 69 अंक प्राप्त कर एंजर कुमारी ने दूसरा स्थान तथा 68 अंक प्राप्त कर पलक कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ग्रीन बेल्ट में अंकुश कुमार ने 85 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, सूरज कुमार ने 78 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान तथा अर्णव कुमार ने 77 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। ग्रीन वन बेल्ट में अंकिता झा ने 67 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, सोनू कुमार ने 65 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान तथा विकास कुमार ने 60 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

कोच संध्या कुमारी ने ब्लैक बेल्ट सर्टिफिकेट तथा भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों को बिहार ताइक्वांडो संघ द्वारा बेल्ट सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। मौके पर तेघड़ा बीडीओ संदीप कुमार पांडेय, भाजपा किसान मोर्चा के निवर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण नंदन सिंह, नगर उपाध्यक्ष सुधीर कुमार, ग्रामीण उपाध्यक्ष विजय कुमार, विश्व हिंदू परिषद के एतवारी सिंह, रामजीलाल सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने जीवन में आत्मरक्षा, बच्चों के जीवन में भविष्य निर्माण तथा खास करके बेटियों के लिए आत्मरक्षा और ओलंपिक तक का सफर तय करने का मार्गदर्शन किया। इसके साथ ही चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो में जिले के मेडलिस्ट खिलाड़ी बेटियों के संघर्ष और कामयाबी के संबंध में चर्चा कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र