भारत रत्न अंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त मामला लेकर राजद मुखर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Bihar

भारत रत्न अंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त मामला लेकर राजद मुखर


भारत रत्न अंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त मामला लेकर राजद मुखर


मुंगेर 14 मई(हि.स)। बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने जमालपुर में संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर साहेब की प्रतिमा को असमाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किये जाने को लेकर के कड़ी निंदा की है। जिलाध्यक्ष राजेश रमन उर्फ राजू ने कहा कि समाज में कुछ लोग बाबा साहब अंबेडकर के विरोध का बीज बोना चाह रहे हैं। उसको वह कभी कामयाब नहीं होने देंगे। जिस तरह से बाबा भीम राव अंबेडकर साहब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया । समाज में नफरत के बीज बो रहे हैं वैसे असमाजिक तत्वों कुत्सित मानसिकता वाले लोगों को अविलंब गिरफ्तार करके प्रशासन जेल भेजने का काम करें। जिस जगह प्रतिमा रखी गई है वहां से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी में डीएसपी कोठी है। उसके बावजूद समाज में नफरत के बीज बोने वाले लोग मूर्ति को क्षतिग्रस्त किए और तो और उनके अंदर डर नाम की कोई चीज नहीं थी ।

जिला राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष डॉक्टर देवकीनंदन सिंह जी ने कहा अगर प्रशासन उन लोगों को गिरफ्तार नहीं करेगी तो राजद उसके लिए पूरे जिले में आंदोलन करेगा और वैसे लोग को पकड़कर उनके मुंह पर कालिख पोत कर समाज में उनको दुत्कारणे का काम करायगी इस अवसर पर जमालपुर छात्र प्रखंड अध्यक्ष विमल यादव समाजसेवी रामपुर निवासी अमरेंद्र नारायण सिंह बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के मंतोष कुमार समाजसेवी मनीष कुमार के साथ और भी कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/गंगा