सीवान में बिना प्रशासनिक स्वीकृति के दर्जनों योजनाओं पर हो रहा है काम : विक्रम कुंवर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Bihar

सीवान में बिना प्रशासनिक स्वीकृति के दर्जनों योजनाओं पर हो रहा है काम : विक्रम कुंवर


सीवान में बिना प्रशासनिक स्वीकृति के दर्जनों योजनाओं पर हो रहा है काम : विक्रम कुंवर


सीवान , 24 जून ( हि. स.) अपने घोटाले के लिए हमेशा चर्चाओं में रहने वाले सीवान नगर परिषद् में पुनः एक नए घोटाले की चर्चा जोरों पर है।सीवान नगर परिषद् पर पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर ने आरोप लगाया है कि नगर परिषद् क्षेत्र में बिना प्रशासनिक स्वीकृति लिए दर्जनों विकास योजनाओं पर अंधाधुंध कार्य किया जा रहा है।

उल्लेखनीय हो कि पूर्व मंत्री एवं जदयू नेता विक्रम कुंवर ने बिहार के मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री और सीवान जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा कर जांच कराने और कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि सीवान नगर परिषद क्षेत्र में 46 विकास योजनाएं बिना प्रशासनिक स्वीकृति के ही कराई जा रही है । जबकि विभागीय नियमावली है कि विकास योजनाओं को कराने से पहले प्रशासनिक स्वीकृति आवश्यक है लेकिन नगर परिषद में बड़े पैमाने पर मनमानी और अनियमितता की जा रही है । योजनाओं में लूट खसोट करने की मंशा के कारण प्रशासनिक स्वीकृति नहीं ली गई । इसी तरह सीवान नगर परिषद क्षेत्र में सड़क और नाली निर्माण का कार्य चल रहा है । लेकिन इसमें भी बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है । निर्माण कार्य में विभागीय मापदंड का पालन नहीं किया जा रहा है ।

पूर्व मंत्री ने कहा है कि शहर के वार्ड 5 में लक्ष्मी नर्सिंग होम के पीछे तथा शिव मंदिर के पीछे सड़क निर्माण कराया गया है । यह सड़क निर्माण के 3 माह बाद ही टूटने लगी । इस तरह घटिया सामग्री का प्रयोग निर्माण के दौरान किया गया है । एस्टीमेट का भी पालन नहीं किया गया है । महादेवा नई बस्ती में भी सड़क और नाली निर्माण के दौरान अनियमितता बरती गई है । वार्ड 17 में भी वर्ष 2000 में सड़क और नाली निर्माण कराई गई । लेकिन यह भी क्षतिग्रस्त हो गई है ।

वार्ड 27 लक्ष्मीपुर में आंदर ढाला ओवर ब्रिज के पास से पूरब पानी टंकी की तरफ जाने वाली सड़क निर्माण तथा नाली निर्माण में भी अनियमितता बरती गई है । यह सड़क भी मापदंड के अनुसार नहीं बनाया गया है । इस सड़क पर सालों भर पानी लगा रहता है । इसके अलावा भी शहर के कई वार्ड और मोहल्लों में सड़क निर्माण घटिया कराई जा रही है । शहर के कई मोहल्लों में विकास कार्य भी नहीं कराया जा रहा है । नए मोहल्लों के लोगों के साथ भेदभाव भी बढ़ता जा रहा है । जबकि नगर परिषद द्वारा नए मोहल्लों से टैक्स भी लिया जाता है । लक्ष्मीपुर नया टोला में नगर परिषद द्वारा आज तक सड़क निर्माण और नाली निर्माण नहीं कराया गया है । पूर्व मंत्री ने इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कारवाई करने की मांग की है ।

हिन्दुस्थान समाचार / नवीन