डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजयुमो ने दी श्रद्धांजलि

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Bihar

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजयुमो ने दी श्रद्धांजलि


डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजयुमो ने दी श्रद्धांजलि


सीवान, 23 जून ( हि. स.)। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर गुरुवार को सीवान भाजयुमो ने शहर के मालवीय नगर में एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मौके पर सीवान भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश विजय उर्फ हैप्पी यादव ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ‘भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1953 में आज के ही दिन कश्मीर मुद्दे पर अपना बलिदान दिया था। डॉ मुखर्जी का बलिदान सवातंत्र भारत का ऐसा बलिदान था, जिसने उसे पूरे देश को जोड़ा था। श्यामा प्रसाद ने जो आंदोलन कश्मीर के लिए किया वो कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति के खिलाफ आवाज उठाई थी। उन्हों कहा था एक देश दो विधान दो निशान नहीं चलेंगे।

भाजयुमो जिला मंत्री मधुसूदन पंडित ने कहा कि डॉ मुखर्जी के बलिदान के कारण ही कश्मीर के खिलाफ जो साजिश रची गई थी वह उजागर हुआ। आज जब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व मे आज धारा 370 खत्म कर कश्मीर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। धारा 370 का समाप्त होना देश मे अलगाववादी, आतंकवाद को खत्म करने की तरफ एक बड़ा कदम है। आज पूरा राष्ट्र डाॅ मुखर्जी को नमन कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / नवीन