सदर अस्पताल में प्रसूता को बेड पर मिलता है बर्थ सर्टीफिकेट

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Bihar

सदर अस्पताल में प्रसूता को बेड पर मिलता है बर्थ सर्टीफिकेट


सदर अस्पताल में प्रसूता को बेड पर मिलता है बर्थ सर्टीफिकेट


बांका, 23 जून (हि.स.)।सदर अस्पताल बांका में प्रसूता के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। प्रसव को लेकर अस्पताल में चिकित्सक व नर्स तो मौजूद रहते ही हैं। जहां सामान्य प्रसव के साथ-साथ जरुरत पड़ने पर सिजेरियन भी किया जाता है।

प्रसव को लेकर अस्पताल में चिकित्सक व नर्स अपनी डयूटी पर मुस्तैद रहती है। खास यह भी कि अब जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परिजनों को कहीं चक्कर नहीं लगाना होता है। अस्पताल में बच्चा पैदा होने के बाद लेबर रुम स्थित बेड पर ही बर्थ सर्टिफिकेट मिल जाता है। इतना ही नही प्रसूता को जब अस्पताल से छुट्टी मिलती है तो उसे एंबुलेंस से वापस घर भेजा जाता है। यही कारण है कि सदर अस्पताल में संस्थागत प्रसव कराने वाली महिलाओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

सिविल सर्जन डॉ. रविंद्र नारायण ने बताया कि सदर अस्पताल के लेबर रूम और मातृत्व ऑपरेशन थियेटर में हर तरह की सुविधा उपलब्ध है। अगर कोई निजी अस्पताल में प्रसव के लिए जाता है तो उसे बर्थ सर्टिफिकेट के लिए चक्कर लगाना पड़ता है, लेकिन सदर अस्पताल में यह बेड पर ही मिल जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार

डिलवरी से लेकर सिजेरियन तक की सुविधा मौजूद

सदर अस्पताल में प्रसव के लिए आने वाली महिलाएं जब छुट्टी मिलने के बाद वापस घर जाने लगती हैं तो उस दौरान उनसे अस्पताल में मिले सुविधाओं के बारे में भी पूछा जाता है. क्या कुछ कमी तो नहीं रह गयी, इसे लेकर एक फॉर्म भी दिया जाता है, जिसे प्रसूता या उसके परिजन भरकर जमा करते है. केयर इंडिया के डीटीएल तौसीफ कमर ने बताया कि सदर अस्पताल में ऑपरेशन में प्रसूताओं को हर तरह की सुविधाएं मिल रही हैं. यहां पर लगातार सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है. एक साथ कई डिलीवरी होने से लेकर सिजेरियन तक की सुविधा उपलब्ध है. जटिल से जटिल मामलों को देखा जाता है. इसका फायदा जिले के लोगों को मिल रहा है. प्रसूताओं को गंभीर होने पर भी बाहर का रुख नहीं करना पड़ता है. सदर अस्पताल समेत जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में प्रसूताओं के लिए बेहतर सुविधाएं मौजूद हैं.

हिन्दुस्थान समाचार/मदन