जिले में बीएसएनएल सेवा बाधित रहने से उपभोक्ता परेशान

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Bihar

जिले में बीएसएनएल सेवा बाधित रहने से उपभोक्ता परेशान


जिले में बीएसएनएल सेवा बाधित रहने से उपभोक्ता परेशान


किशनगंज,24 जून (हि.स.)। जिले में बीएसएनएल की दूरसंचार व्यवस्था 15 दिनों से बाधित रहने के कारण सरकारी कामकाज से लेकर बीएसएनएल उपभोक्ताओं को विभिन्न तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

गौरतलब हो कि सभी सरकारी कार्यालयों में बीएसएनएल की दूरसंचार सेवा से जोड़ा गया है जो सही से काम नहीं कर रहा है। नेटवर्क नहीं मिलने की स्थिति में सरकारी योजनाओं का काम समय से नहीं हो सकता है। इस संबंध में टेढ़ागाछ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कार्यपालक अभियंता भारत संचार निगम लिमिटेड किशनगंज को पत्र लिखकर दूरसंचार व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है। जिसमें कहा गया है कि विगत 15 दिनों से भारत संचार निगम का नेटवर्क नहीं रहने से लाभुक को समय पर शिशु जन्म प्रमाण पत्र एवं संभावित बाढ़ व कटाव को देखते हुए जरूरी स्वास्थ्य सेवा की सुविधा बाढ़ एवं कोवीड महामारी बढ़ने के कारण लोगों को त्वरित स्वास्थ्य लाभ मुहैया कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने दुरुस्त करने की मांग अपने पत्र के माध्यम से की है।

कार्यालय एवं एवं निजी कार्यालयों में भी बीएसएनएल की दूरसंचार व्यवस्था ध्वस्त होने से क्षेत्र के लोगों को कार्यालयों का चक्कर काटना पड़ता है। जिससे छात्र छात्रा को जाति निवासी आदि प्रमाण पत्र के अभाव में नामांकन लेने में असुविधा हो रही है। छात्र छात्रा एवं ग्रामीणों ने विभाग से बीएसएनएल की दूरसंचार व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है जिससे लोगों को समय पर जरूरी दस्तावेज एवं प्रमाण पत्र लेने की सुविधा पुनः बहाल हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र