जिले में बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार है स्वास्थ्य विभाग

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Bihar

जिले में बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार है स्वास्थ्य विभाग


जिले में बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार है स्वास्थ्य विभाग


किशनगंज,24 जून (हि.स.)। जिले में गुरुवार को कोविड-19 से संक्रमित दो मरीज मिलने के बाद शुक्रवार को और 4 मरीज संक्रमित मिले है जिससे जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 06 हो गयी है। सभी संक्रमितों को पूरी चिकित्सकीय जांच के बाद होम आइसोलेशन में रखते हुए आवश्यक देखभाल की जा रही है।

कोविड-19 संक्रमण के फिर से बढ़ते संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है। जिला के सरकारी अस्पतालों में संक्रमण से सुरक्षा के लिए सभी तरह की व्यवस्था उपलब्ध है, जिसे नए केस मिलने के बाद से ही अलर्ट मोड पर रहने के लिए निर्देशित किया गया है। कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए जिला के अस्पतालों में सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध है।

सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने शुक्रवार को बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र में संक्रमण से सुरक्षा के लिए तैयार है जहां हमेशा चिकित्सक, नर्स व पारा मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहते हैं। सदर अस्पताल के 80 बेड में ऑक्सीजन सीधे पाइप लाइन से पहुंचाई जा रही है। सदर अस्पताल परिसर में हवा से ऑक्सीजन बनाने की अनूठी टेक्नोलॉजी पर आधारित पीएसए ऑक्सीजन प्लांट में पांच सौ (एलपीएम) लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्पादन हो रहा है। जो पाइप लाइन से सदर अस्पताल के हर बेड तक पहुंचायी जा रही है जिससे सदर अस्पताल आत्म-निर्भर हो गया है।

सभी सीएचसी एवं पीएचसी में भी ऑक्सीजन सिलेन्डर की उपयुक्त व्यवस्था की गयी है। किसी भी मरीज को ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से शिकार सामान्य मरीजों को घर में हीं आइसोलेट किया जाएगा लेकिन अगर उन्हें ज्यादा समस्या होगी तो उसे अस्पताल में भर्ती करते हुए सभी तरह की सुविधा दी जाएगी।

सिविल सर्जन ने कहा कि कोविड-19 जांच के लिए जिले में आरटीपीसीआर लैब कार्यरत हैं जहां प्रतिदिन 2000 से 2500 लोगों की कोविड-19 टेस्टिंग की जाती है। जांच के बाद सम्बंधित व्यक्ति को उनके मोबाइल पर एसएमएस द्वारा जानकारी दी जाती है कि वह संक्रमण से सुरक्षित हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि जिले में संक्रमण से सुरक्षा के लिए 12 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका का दोनों डोज लगाने के साथ ही 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को प्रीकॉशन डोज भी लगाया जा रहा है। प्रीकॉशन डोज कोविड-19 टीका के दूसरे डोज लगाने के 09 महीने बाद लगाया जा सकता है। सभी लोगों को अपना सभी डोज समय जरूर लगवाना चाहिए।

जिले में स्वास्थ्य सुविधा के तहत कुल 05 सीएचसी, 03 पीएचसी में डिजिटल एक्स-रे की शुरुआत की गयी है। साथ ही ब्लड जांच के साथ अन्य जांच की भी सुविधा दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित 10 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) को क्रियाशील किया गया है। साथ ही सभी पीएचसी में 10 बेड कोविड रोगी के इलाज के लिए तैयार किया गया है। इन सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक एवं दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। एपीएचसी में एक-एक डॉक्टर के अलावा स्टाफ नर्स की नियुक्ति की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र