मानसून से पूर्व हुई हल्की बारिश में ही फारबिसगंज हुआ पानी-पानी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Bihar

मानसून से पूर्व हुई हल्की बारिश में ही फारबिसगंज हुआ पानी-पानी


मानसून से पूर्व हुई हल्की बारिश में ही फारबिसगंज हुआ पानी-पानी


मानसून से पूर्व हुई हल्की बारिश में ही फारबिसगंज हुआ पानी-पानी


अररिया 14 मई (हि.स.)।मानसून से पहले हुई हल्की बारिश में ही फारबिसगंज शहर पानी-पानी हो गया। बरसात शुरू भी नहीं हुई और फारबिसगंज का नारकीय जीवन शुरू हो गया है।

शनिवार सुबह में मौसम ने क्या थोड़ी करवट बदली शहर पानी-पानी हो गया।फारबिसगंज पोस्टऑफिस चौक से सदर रोड पर नाले का गंदा पानी जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण नाले के गंदे पानी से डूब गया और गंदे पानी से हॉकर गुजरने के लिए शहर के लोग विवश हुए।लंबे-लंबे दावों के बीच हल्की बारिश ने ही नगर परिषद के कार्यशैली की पोल खोलकर रख दी।

शहर के प्रमुख सड़क मार्ग सदर रोड में पोस्टऑफिस चौक से लेकर रेलवे गुमटी मोड़ तक नाले का गंदा पानी सड़क पर पसर गया,जिससे होकर गुजरने के लिए शहरवासी विवश है।नाले के गंदे पानी के सड़क पर फैलने से उठते सड़ांध से होकर गुजरने के कारण लोगों में तीव्र आक्रोश देखा गया।सड़क के किनारे के दुकानों में भी नाले का गंदा पानी प्रवेश कर गया,जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

स्थानीय मनोज अग्रवाल, सुहेब इलियासी,शाहजहां शाद,नीरज कर्ण आदि ने बताया कि शहर में मास्टर प्लान का अभाव है और जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है,जिसके कारण हल्की बारिश में ही इस इलाके में पानी का जमाव हो जाता है।वहीं फारबिसगंज नगर परिषद के मुख्य पार्षद गुंजन सिंह ने बताया कि फारबिसगंज के जल अधिग्रहण क्षेत्र में अतिक्रमण और बड़े-बड़े मकान बन जाने के कारण जलनिकासी में दिक्कतें आ रही है।

उन्होंने कहा कि बरसात में शहर में बाढ़ जैसे हालात हरेक साल बन जाते हैं और यही कारण है कि जब से उन्होंने मुख्य पार्षद पद पर काबिज हुई है।जलनिकासी की समस्या के निजात के लिए ही उन्होंने पूरे शहर में गहराई पूर्वक नाले से मिट्टी और गाद को निकासी की है।उन्होंने बारिश के बाद जल जमाव की पोस्ट ऑफिस चौक के पास होने की बात को स्वीकारते हुए कहा कि नाले से उड़ाही के बाद जलनिकासी भी जल्द हो जाती है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल