राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह के आधार पर सैकड़ों मामलों का हुआ निष्पादन

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Bihar

राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह के आधार पर सैकड़ों मामलों का हुआ निष्पादन


राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह के आधार पर सैकड़ों मामलों का हुआ निष्पादन


अररिया 14मई(हि.स.)।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से एकदिवसीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश पीयूष कमल दीक्षित,डीएम इनायत खान,एसपी अशोक कुमार सिंह सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।आज हुए लोक अदालत में आठ बेंच के माध्यम से सैकड़ों मोटर व्हीकल एक्ट,बैंक के ऋण,बिजली बिल,जमीन सम्बंधित विवाद सहित शराबबंदी के तहत नये कानून धारा 37 के तहत दो से पांच हजार रुपये जुर्माना देकर मुक्त होने सम्बंधित मामलों का निष्पादन किया गया।

उद्घाटन पश्चात् जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि लोक अदालत का मकसद आपसी समझौता के आधार पर वादों का निपटारा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस लोक अदालत में हिस्सा लेकर इसका लाभ उठावें।

जिलाधिकारी ने कहा कि लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य वादों का आपसी समझौता कर लंबित प्रक्रिया से निजात पाना है। परिवादी की भी मंशा होनी चाहिए कि अधिक से अधिक वादों का निपटारा कर लोगों को सुकून की जिंदगी जीने का अवसर दे। साथ ही साथ उन्होंने लोगों से अपील किया कि इस लोक अदालत में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और सुलहनीय वादों का निष्पादन करावें।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल