भूमिहार ब्राह्मण छात्रावास में शुरू हुआ नियमित योगवर्ग

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Bihar

भूमिहार ब्राह्मण छात्रावास में शुरू हुआ नियमित योगवर्ग


भूमिहार ब्राह्मण छात्रावास में शुरू हुआ नियमित योगवर्ग


-पारस हाॅस्पिटल मोतिहारी रेडक्रॉस मे लगायेगा कैंसर स्कैनिंग जाँच इक्यूपमेंट

मोतिहारी,15मई(हि.स.)।जिले में वर्ष 1927 में स्थापित

भूमिहार ब्राह्मण छात्रावास ट्रस्ट के तत्वावधान में नियमित योगवर्ग का शुभारंभ किया गया।जिसका उद्घाटन आज बिहार के सुप्रसिद्ध यूरोलोजिस्ट डॉ अजय कुमार एलएनडी काॅलेज के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार,पारस हॉस्पिटल के निदेशक डॉ सुहास आरध्येय,मुख्य ट्रस्टी राय सुन्दरदेव शर्मा,शिक्षाविद आलोक शर्मा व समाजसेवी विनय सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

योगवर्ग का नियमित संचालन योगाचार्य बीरेंद्र कुमार के देख रेख में किया जायेगा।मौके पर उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ अजय कुमार ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए योग अत्यंत जरूरी है।योग शरीर के सभी मांसपेशियो के साथ स्वास और मस्तिष्क को जोड़ता है,जिससे शरीर में एक नई व सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।उन्होने युवाओं को योग से जुड़ने का आवाह्नन करते हुए कहा कि इससे हमारा भावीपीढी स्वस्थ रहेगा।डा.अजय कुमार ने अपने गृह जिला में ऐसे सार्थक पहल की सराहना करते हुए इस योगवर्ग के नियमित संचालन के लिए सहयोग के रूप में 5000 रुपये प्रत्येक माह देने की भी घोषणा की।

मुख्य अतिथि एलएनडी काॅलेज के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि योग वर्ग का नियमित संचालन भूमिहार ब्राह्मण छात्रावास मे हो रहा है यह शहर के लिए बहुत बड़ा सहयोग है। हम सभी योग वर्ग में नियमित स्वास्थ्य लाभ के लिए भाग ले और अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी इस योग वर्ग में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। उक्त मौके पर पारस हॉस्पिटल के निदेशक डॉ सुहास अराध्येय ने कहा कि मैं इस जिले में पहली बार आया हूँ तो चम्पारण वासियों के लिए एक सौगात के रूप में मोतिहारी स्थित रेडक्रॉस सोसायटी में तीन प्रकार के कैंसर स्कैनिंग जांच इक्यूपमेंट लगाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि उक्त इक्यूपमेंट की इन्सटॉलेशन 12 जून को किया जाएगा।वही राय सुन्दरदेव शर्मा ने कहा कि सदर अस्पताल में संचालित हो रहे योगवर्ग कि अवधि समाप्त हो जाने के कारण मोतिहारी वासियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए छात्रावास में योगवर्ग संचालित करने के लिए इस स्थान का चयन किया गया है। अतिथियों का स्वागत स्वागताध्यक्ष आलोक शर्मा ने पुष्प गुच्छ अंग वस्त्र दे कर किया।अपने सम्बोधन में कहा कि योग से निरोगी काया मिलता है। उन्होंने कहा कि छात्रावास में योगवर्ग के नियमित संचालन से शहरवासियों को स्वस्थ रहने का उचित स्थान मिल गया है।मौके पर डॉ राकेश कुमार, डॉ पुष्कर कुमार सिंह, डॉ सुनील कुमार, डॉ एच पी ठाकुर, डॉ शत्रुघ्न प्रसाद, प्रो अखिलेश सिंह, हरि सिंह,मिथिलेश सिंह, रवि राय,टुन्नी सिंह,सुरेंद्र कुमार अमरेंद्र सिंह,नीरज शर्मा,आलोक चन्द्र,विनय कुमार,आंनद कुमार सिंह,सुरेंद्र सिंह,उमेश ठाकुर, सुमन सिंह,राय रोहित शर्मा, संजय सिंह,सुधांशु शर्मा,ललन राय सहित दर्जनों योगप्रेमी पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश