बेहतर माइलेज के साथ 1 लाख में खरीदें नई Tata Altroz CNG, मिलेगा आकर्षक लुक

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

बेहतर माइलेज के साथ 1 लाख में खरीदें नई Tata Altroz CNG, मिलेगा आकर्षक लुक

Tata Altroz CNG


Tata Altroz XE CNG: देश के वाहन बाजार में सीएनजी से चलने वाली कारों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है। इस कारण से वाहन निर्माता कंपनियां मार्केट में मौजूद अपनी पॉपुलर कारों के सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च कर रही हैं। अगर बात टाटा मोटर्स की करें तो कंपनी ने अपनी पॉपुलर हैचबैक अल्ट्रोज़ को सीएनजी अवतार में लॉन्च किया है। आपको बता दें कि टाटा अल्ट्रोज़ एक्सई सीएनजी (Tata Altroz XE CNG) कंपनी की प्रीमियम सेगमेंट हैचबैक है। जिसका लुक काफी आकर्षक है।

बाजार में इस कार को 7,55,400 रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर कंपनी ने पेश किया है। इस कार की ऑन रोड कीमत 8,48,792 रुपये है। अगर आपका मन इस कार को खरीदने का है। तो आप इसपर मिल रहे फाइनेंस प्लान के सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं। अपनी इस रिपोर्ट में आज हम आपको Tata Altroz XE CNG वेरिएंट पर मिल रहे आकर्षक फाइनेंस प्लान के बारे में डिटेल से बताएंगे।

Tata Altroz XE CNG पर मिल रहा है आकर्षक फाइनेंस प्लान

कंपनी की आकर्षक लुक वाली कार टाटा अल्ट्रोज़ एक्सई सीएनजी (Tata Altroz XE CNG) पर बैंक 7,48,792 रुपये का लोन ऑफर करती है। यह लोन आपको 9.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर और 5 वर्ष की अवधि के लिए मिलता है। बैंक से लोन मिल जाने के बाद 1 लाख रुपये बतौर डाउन पेमेंट कंपनी को देकर इस कार को आप अपना बना सकते हैं और लोन की पेमेंट हर महीनें 15,836 रुपये की ईएमआई देकर कर सकते हैं।

Tata Altroz XE CNG के स्पेसिफिकेशन्स

टाटा अल्ट्रोज़ एक्सई सीएनजी (Tata Altroz XE CNG) कार में 1199 सीसी का पॉवरफुल इंजन लगा हुआ है। जो 6000 आरपीएम पर 72 bhp का अधिकतम पावर जेनरेट करने में सक्षम है। यह कंपनी की आकर्षक लुक वाली कार है, जिसे सेफ्टी के मामले में 5-स्टार रेटिंग मिली हुई है। इसमें आपको 210 लीटर बूट स्पेस के साथ ही 26.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।