नई एसयूवी लेने के लिए खर्चे 1 लाख, यहां पढ़ें Tata Punch के फाइनेंस प्लान और EMI डिटेल्स

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

नई एसयूवी लेने के लिए खर्चे 1 लाख, यहां पढ़ें Tata Punch के फाइनेंस प्लान और EMI डिटेल्स

punch


इन एसयूवी के लुक बहुत आकर्षक है और इनमें पॉवरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इनके फीचर्स भी एडवांस हैं और इनमें कंपनियां ज्यादा माइलेज भी ऑफर करती है। कंपनियां इनमें ज्यादा केबिन स्पेस भी ऑफर करती हैं। जिससे इनमें 7 से 8 लोग बरे आराम से बैठ सकते हैं।

देश के कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ढेर सारे ऑप्शन्स आपको मिल जाएंगे। जिनमें से आज हम आपको टाटा पंच (Tata Punch) के बारे में बताएंगे। टाटा पंच कंपनी की एक आकर्षक लुक वाली एसयूवी है। इसके कॉम्पैक्ट लुक को लोग काफी पसंद करते हैं।

इसमें आपको ज्यादा स्पेस के साथ ही दमदार इंजन और ज्यादा माइलेज मिल जाता है। भारतीय बाजार में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के बेस मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 5,99,900 रुपये है। ऑन रोड यह कीमत 6,59,491 रुपये पर पहुँच जाती है। ऐसे में इसे मार्केट से खरीदने के लिए आपको इक्कठे 6.59 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

लेकिन टाटा पंच (Tata Punch) के बेस मॉडल को आप बिना 6.59 लाख रुपये खर्च किए भी खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि कंपनी इस एसयूवी पर आकर्षक फाइनेंस प्लान की सुविधा भी दे रही है।

ऐसे में इस ऑफर का लाभ उठाकर आप इस एसयूवी को 1 लाख रुपये का डाउन पेमेंट और बांकी आसान किस्तों में देकर खरीद सकते हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको इसके फाइनेंस प्लान की जानकारी देंगे।

Tata Punch का फाइनेंस प्लान

टाटा पंच (Tata Punch) के बेस मॉडल को खरीदने के लिए ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर की माने तो बैंक 5,59,491 रुपये का लोन उपलब्ध करा देती है। यह लोन आपको 9.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर मिलता है। लोन के मिल जाने के बाद 1 लाख रुपये का डाउन पेमेंट कंपनी को देकर इस एसयूवी को खरीद सकते हैं।

बैंक टाटा पंच (Tata Punch) के बेस मॉडल पर लोन 5 वर्ष यानी 60 महीनों के लिए ऑफर करती है। इस लोन अमाउंट को चुकाने के लिए हर महीने 11,833 रुपये की मंथली ईएमआई बैंक के पास जमा कराया जा सकता है।

Tata Punch का इंजन और पावरट्रेन

कंपनी ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच (Tata Punch) में 1199 सीसी का इंजन लगाया है। यह इंजन 84.48 पीएस की अधिकतम पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगाया गया है। इसके माइलेज की बात करें तो टाटा मोटर्स दावा करती है कि इसमें ARAI द्वारा प्रमाणित 18.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है।

Tata Punch के फीचर्स

टाटा पंच (Tata Punch) कॉम्पैक्ट एसयूवी के बेस मॉडल में कंपनी कई एडवांस फीचर्स ऑफर करती है। जिसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे आधुनिक फीचर्स शामिल हैं। इसके सेफ्टी पर भी कंपनी ने काफी ध्यान दिया है। ऐसे में इसमें आपको कई सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।