बिना शोर शराबे के एक बार फिर 13421 लोगों ने खरीदी ये सेडान, सेगमेंट में बनीं नंबर-1
नई दिल्ली : डिजायर सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान है। जिसके CNG मॉडल की डिमांड हाई है। इसका माइलेज 31.12 किमी/किलोग्राम है। इसमें 1.2 लीटर K12C डुअलजेट इंजन है जो 76 बीएचपी और 98.5 एनएम टार्क जनरेट करता है।
मारुति डिजायर एक बार फिर देश की नंबर-1 सेडान बनकर सामने आई है। डिजायर की डिमांड खत्म होने का नाम नहीं ले रही। इसकी सेल्स का सालाना ग्राफ तेजी से ऊपर बढ़ रहा है। पिछले महीने यानी जून 2024 में डिजायर की 13,421 यूनिट बिकीं।
खास बात ये है कि पिछले कई महीनों से टॉप-10 कारों की लिस्ट ये अकेली सेडान है। वहीं, टॉप-25 कारों की लिस्ट में भी कई बार ये अकेली सेडान होती है। इस बार डिजायर टॉप-10 कारों की लिस्ट में 7वीं पोजीशन पर रही। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.57 लाख रुपए है। सेडान सेगमेंट में ये हुंडई ऑरा, टाटा टिगोर, हुंडई वरना, होंडा सिटी, होंडा अमेजन जैसे मॉडल पर भारी पड़ती है।
पिछले महीने टॉप-10 कारों की सेल्स की बात करें तो टाटा पंच 18,238 यूनिट के साथ नंबर-1 पर रही। वहीं, इसके बाद मारुति सुजुकी स्विफ्ट 16,422 यूनिट, हुंडई क्रेटा 16,293 यूनिट, मारुति सुजुकी अर्टिगा 15,902 यूनिट, मारुति सुजुकी बलेनो 14,895 यूनिट, मारुति सुजुकी वैगनआर 13,790 यूनिट, मारुति सुजुकी डिजायर 13,421 यूनिट, मारुति सुजुकी ब्रेजा 13,172 यूनिट, महिंद्रा स्कॉर्पियो 12,307 यूनिट और टाटा नेक्सन 12,066 यूनिट के साथ इस लिस्ट में शामिल रहीं।
मारुति डिजायर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
डिजायर सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान है। जिसके CNG मॉडल की डिमांड हाई है। इसका माइलेज 31.12 किमी/किलोग्राम है। इसमें 1.2 लीटर K12C डुअलजेट इंजन है जो 76 बीएचपी और 98.5 एनएम टार्क जनरेट करता है। डिजायर में 7-इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। एंड्राइड ऑटो, एपल कारप्ले और मिररलिंक को सपोर्ट करता है।
इस कार में लेदर वाला स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM और 10 स्पोक 15-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए है। सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है। डिजायर के टॉप वैरिएंट में रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर भी है।