CIBIL स्कोर बढ़ाने के 5 आसान तरीके, कम ब्याज दर पर लोन पाएं

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

CIBIL स्कोर बढ़ाने के 5 आसान तरीके, कम ब्याज दर पर लोन पाएं

cibil score

Photo Credit:


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि CIBIL ट्रांसयूनियन स्कोर एक 3 डिजिट का नंबर होता (what is cibil score)  है। यह नंबर 300 से 900 तक के बीच होता है। 

जैसे स्कूल के बच्चे के रिपोर्ट कार्ड में उसकी परफॉर्मेंस होती है कि उसने कैसे पढ़ाई कर क्या रैंक हासिल की है, ठीक उसी तरह से सिबिल स्कोर भी ग्राहक का रिपोर्ट कार्ड ही होता है। इससे ग्राहक की वित्तिय योग्यता का पता चलता है। ग्रहक के वितिय व्यव्हार का पता बैंक द्वारा उसका सिबिल स्कोर (cibil score for loan)  चेक करके ही लगाया जाता है। ऐसे में सिबिल स्कोर लोन लेने में ग्राहक के लिए काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। लोन लेने के लिए एक अच्छे सिबिल स्कोर (good cibil score) का होना बेहद अनिवार्य है। 

ऐसे में एक अच्छा क्रेडिट स्कोर आपके लिए काफी फायदे का सौदा साबित हो सकता है। आमतौर पर 750 से ज्यादा का क्रेडिट स्कोर (credit score)  अच्छा माना जाता है। अधिक सिबिल स्कोर होने से आपका लोन जल्दी अप्रूव

सिबिल स्कोर क्या है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि CIBIL ट्रांसयूनियन स्कोर एक 3 डिजिट का नंबर होता (what is cibil score)  है। यह नंबर 300 से 900 तक के बीच होता है। जहां 300 से करीब नंबर खराब और 900 के पास अच्छा स्कोर माना जाता (cibil score range) है। बता दें कि सिबिल स्कोर किसी भी व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री पर आधारित होता है। स्कोर को क्रेडिट रिपोर्ट के आधार पर तय किया जाता है।

ये तो आप जानते ही है कि सिबिल स्कोर लोन और क्रेडिट कार्ड (credit card) अप्लाई करने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों (bank and nbfc)  द्वारा लागू किया जाने वाला पहला स्क्रीनिंग मानदंड है।

एक अच्छे क्रेडिट स्कोर होने के क्या-क्या है फायदे 

1. कम ब्याज

750 से ऊपर सिबिल स्कोर होने पर आपको ये फायदा भी है आप बैंक से आप कम से कम ब्याज पर लोन (low interest loan) ले सकते हैं। इसके साथ ही आप ब्याज दरें कम करने के लिए भी कह सकते हैं। अच्छा सिबिल स्कोर आपको सस्ते में लोन मुहैया कराने में हेल्प करता है। 

2. लोन अप्रूवल

एक अच्छे क्रेडिट स्कोर होने का फायदा यह होता है कि आपका लोन जल्दी अप्रूव (loan approval process) हो जाता है। इसके अलावा अगर आप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो कुछ ही दिनों में आपको क्रेडिट कार्ड मिल जाता है। 

3. अधिक क्रेडिट लिमिट

मान लो कि अगर आपका क्रेडिट स्कोर लंबे समय तक अच्छा रहता है। इसका सीधा फायदा आपको क्रेडिट कार्ड में मिलता है। कई बार बैंक अच्छा क्रेडिट स्कोर रखने वाले लोगों को सामान्य से अधिक क्रेडिट लिमिट ऑफर (credit limit) करते हैं। 

4. इंश्योरेंस प्रीमियम

अगर आप नही जानते है तो  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज के समय में क्रेडिट स्कोर इंश्योरेंस प्रीमियम (credit score insurance premium) निर्धारित करने में भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अधिक क्रेडिट स्कोर होने से आपको कंपनियां कम प्रीमियम ऑफर कर सकती है। इससे आपके पैसों की काफी बचत होती है। 

5. ऑफर्स

बैंक भी अच्छे सिबिल स्कोर होने वालों को खास ऑफर्स पेश करता है। अच्छा सिबिल स्कोर (offers on good cibil score) वाले लोगों को बैंकों की ओर से खास ऑफर्स दिए जाते हैं, जो कि कम क्रेडिट स्कोर वाले के लिए नहीं होते हैं। कई बार बैंकों द्वारा अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले लोगों को प्रीमियम कार्ड्स ऑफर किए जाते हैं। इसमें उन्हें कई एक्सक्यूसिव रिवार्ड प्वाइंट्स और बेनिफिट्स मिलते हैं।