Honda के इस बाइक पर बचेंगे 50 हजार, इसके लुक पर मर मिटती है लड़कियां, जानें इतनी है कीमत

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Honda के इस बाइक पर बचेंगे 50 हजार, इसके लुक पर मर मिटती है लड़कियां, जानें इतनी है कीमत

pic


Honda CB300F Sports Bike : होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया ने अभी हाल ही में अपनी बाइक CB300F नेकेड स्ट्रीटफाइटर को बाजार में उतारा था। अब कंपनी अपने सेल में सुधार करने के लिए साल के अंत मे इस बाइक पर आकर्षक छूट ऑफर कर रही है।

होंडा बिग बिंग डीलरशिप में आपको नई होंडा सीबी300एफ (Honda CB300F) बाइक पर आपको 50,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि अपनी इस बाइक को कंपनी ने बाजार में अगस्त 2022 में पेश किया था।

यह बाइक आपको दो वेरिएंट क्रमशः डीलक्स और डीलक्स प्रो में मिल जाएगी। पहले इन दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमशः 2.26 लाख रुपये और 2.29 लाख रुपये कंपनी ने रखी थी। लेकिन अब इसपर आपको 50,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

जिससे Honda CB300F डीलक्स वेरिएंट आपको 1.76 लाख रुपये और Honda CB300F डीलक्स प्रो आपको 1.79 लाख रुपये में अब मिल जाएगी। अब कंपनी की इस बाइक की कीमत KTM Duke 125 और Bajaj Dominar 250 से भी कम हो गई है।

आपको बता दें कि Duke 125 की कीमत 1.78 लाख रुपये और Dominar 250 की कीमत 1.75 लाख रुपये कंपनी ने रखी है। नई Honda CB300F बाइक को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन क्रमशः मैट एक्सी ग्रे मेटैलिक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और स्पोर्ट्स रेड के साथ बाजार में पेश किया है।

इसमें आपको फुल एलईडी हेडलैंप, टर्न इंडिकेटर्स, एलईडी टेल-लाइट्स के साथ ही फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल मिलता है। इसमें कंपनी ने स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल और अलॉय व्हील भी दिए हैं।

कंपनी ने अपनी इस बाइक में 293 सीसी का ऑयल-कूल्ड 4-वाल्व SOHC इंजन लगाया है। यह इंजन 7,500rpm पर 24bhp का पावर और 5,500rpm पर 25.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

इस इंजन के साथ आपको असिस्ट स्लिपर क्लच और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसके वजन की बात करें तो यह बाइक 153किलोग्राम का है।

इसमें आपको 177mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। कंपनी ने इसमें 17 इंच के व्हील्स लगाए हैं। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इस बाइक में डुअल-चैनल ABS सिस्टम के साथ 276mm फ्रंट डिस्क और 220mm रियर डिस्क दिया गया है।