महंगी हुई 7-सीटर MG हेक्टर, जेब पर पड़ेगा अब इतना असर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

महंगी हुई 7-सीटर MG हेक्टर, जेब पर पड़ेगा अब इतना असर

 MG Hector Plus


एमजी ने जून 2024 में हेक्टर प्लस एसयूवी के कुछ वैरिएंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है। एमजी ने हेक्टर प्लस के डीजल वैरिएंट की कीमतों में 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है।

वहीं, पेट्रोल वैरिएंट की कीमतों में 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। ये एसयूवी 6-सीटर और 7-सीटर ऑप्शन में उपलब्ध है।आइए एमजी हेक्टर प्लस एसयूवी की वैरिएंट-वाइज कीमतें जानते हैं।

जून 2024 में MG हेक्टर प्लस की नई और पुरानी कीमत
वैरिएंट पुरानी कीमत अतंर नई कीमत % में अंतर
1.5L टर्बो पेट्रोल-मैनुअल
सेलेक्ट प्रो 7S Rs. 17,99,800 Rs. 20,000 Rs. 18,19,800 +1.11%
शार्प प्रो 6S/7S Rs. 20,39,800 Rs. 23,000 Rs. 20,62,800 +1.13%
1.5L टर्बो पेट्रोल-ऑटोमैटिक
शार्प प्रो 6/7S Rs. 21,72,800 Rs. 24,000 Rs. 21,96,800  +1.10%
सैवी प्रो 6/7S Rs. 22,67,800 Rs. 25,000 Rs. 22,92,800 +1.10%
2.0L डीजल-मैनुअल
स्टाइल 6S/7S Rs. 16,99,800 Rs. 30,000 Rs. 17,29,800 +1.76%
सेलेक्ट प्रो 7S Rs. 19,59,800 Rs. 22,000 Rs. 19,81,800 +1.12%
स्मार्ट प्रो 6S Rs. 20,99,800 Rs. 23,000 Rs. 21,22,800 +1.10%
शार्प प्रो 7S Rs. 22,29,800 Rs. 20,000 Rs. 22,49,800 +0.90%
शार्प प्रो 6S Rs. 22,50,800 Rs. 25,000 Rs. 22,75,800 +1.11%

30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी

ऊपर चार्ट में देखा जा सकता है कि एमजी हेक्टर प्लस की नई कीमतें अब पहले से 30,000 रुपये तक ज्यादा हैं। इसके बेस स्टाइल डीजल वैरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। हेक्टर प्लस की शुरुआती कीमत में भी बदलाव हुआ है। बेस मॉडल सेलेक्ट प्रो (पेट्रोल) की शुरुआती कीमत में भी 20,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

इंजन पावरट्रेन

एमजी हेक्टर प्लस के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (143ps/250nm) और 2-लीटर डीजल इंजन (170ps/350nm) दिया गया है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड का ऑप्शन मिलता है। वहीं, पेट्रोल इंजन के साथ 8-स्पीड CVT गियरबॉक्स ऑप्शन में दिया गया है।

फीचर्स कैसे हैं?

एमजी हेक्टर प्लस में 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ नया 14 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। वहीं, सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, ADAS, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर दिए गए हैं।