7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को दिन निकलते ही मिली खुशखबरी, फिटमेंट फैक्टर में इजाफे के बाद सैलरी में होगी रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को दिन निकलते ही मिली खुशखबरी, फिटमेंट फैक्टर में इजाफे के बाद सैलरी में होगी रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी

pese


आपके घर परिवार में अगर कोई केंद्रीय कर्मचारी है तो पिर यह खबर बहुत ही कीमती साबित होने जा रही है, क्योंकि सरकार जल्द ही दो बड़े तोहफे देने जा रही है। माना जा रहा है कि मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के डीए और फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी करने जा रही है।

जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है। अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़कर 4 फीसदी हो जाएगा, जिससे सैलरी में थोड़ा इजाफा जरूरी होगा। इसके अलावा फिटमेंट फैक्टर में भी बंपर बढ़ोतरी होने की बात कही है।

जिसके बाद बेसिक सैलरी सातवें आसमान पर होगी। अगर मोदी सरकार डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी करती है तो यह बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा, जबकि वर्तमान में करीब 38 प्रतिशत डीए का लाभ मिल रहा है।

अभी मोदी सरकार ने आधिकारिक तौर पर तो यह ऐलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया की खबरों में जनवरी के आखिरी सप्ताह तक की बात कही जा रही है।

जिससे करीब सवार करोड़ कर्मचारी और पेंशनधारकों को बंपर लाभ मिलेगा। सरकार का यह ऐलान किसी तोहफे से कम नहीं होगा।

जानिए डीए में होगी कितनी बढ़ोतरी

मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के डीए में जल्द ही 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने जा रही है, जिसके बाद सैलरी में तगड़ा इजाफा देखने को मिलेगा। कर्मचारियों का डीए 4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 42 प्रतिशत हो जाएगा।

जबकि वर्तमान में 38 प्रतिशत का लाभ मिल रहा है। कर्मचारियों की सैलरी में इससे बंपर इजाफा देखने को मिलेगा। सरकार यह ऐलान किसी भी दिन कर सकती है, जिसे लेकर हर किसी के चेहरे पर काफी मुस्कुराहट देखने को मिल रही है।

ये बढ़ोतरी कब होगी अभी इसका ऐलान आधिकारिक तौर पर नहीं किया गया है। AICPI नवंबर 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक, महंगाई भत्ता में 3 फीसदी का इजाफा साफ दिख रहा है।

मिनिमम सैलरी में होगा कितना इजाफा

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों की सैलरी में डीए और फिटमें फैक्टर में बढ़ोतरी के बाद सैलरी भी बढ़ जाएगी। इससे कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में तगड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में 8,860 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। ये इजाफा DA Hike के बाद मिल सकता है। फिलहाल, फिटमेंट फैक्टर 2.57 गुना है।

आने वाले दिनों में इसके 3.68 गुना होने की उम्मीद जताई जा रही है। लेवल-3 पर बेसिक सैलरी 18000 रुपये से बढ़कर 26000 रुपये होना संभव मानी जा रही है।

इसके बाद कर्मचारियों की सैलरी में करीब 8,000 रुपये की बढ़ोतरी होगी जो किसी बड़ी राशि से कम नहीं है।

जानिए कितनी बढ़ेगी सैलरी

सातवें वेतन आयोग से लेवल-3 पर केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये निर्धारित है। इस हिसाब से भत्तों को अलग कर उनकी सैलरी होगी 18,000 X 2.57= 46,260 रुपए. अगर फिटमेंट फैक्टर को 3.68 गुना हो जाता है तो सैलरी 26000X3.68= 95,680 रुपये पहुंच जाएगी।

इसके बाद कर्मचारियों को मौजूदा सैलरी के मुकाबले 49,420 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनधारकों के संगठन काफी दिनों से डीए और फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं, जिसपर अभी सरकार की ओर से कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया लगया है।