7th Pay Commission: सर्दियों के बीच केंद्रीय कर्मचारियों को मिली खुशखबरी, इस दिन खाते में आएंगे डीए एरियर के 2 लाख 18 हजार रुपये

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

7th Pay Commission: सर्दियों के बीच केंद्रीय कर्मचारियों को मिली खुशखबरी, इस दिन खाते में आएंगे डीए एरियर के 2 लाख 18 हजार रुपये

pese


इस बच अगर आपके घर में केंद्रीय कर्मचारी व पेंशनभोगी हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है। मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जल्द ही खजाने का पिटारा खोलने जा रही है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है। जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी होना संभव माना जा रहा है। इतना ही नहीं केंद्रीय कर्मचारियों को बकाया 18 महीने का डीए एरियर का पैसा भी जल्द मिल सकता है।

अगर ऐसा होता है तो फिर करीब सवा करोड़ कर्मचारी और पेंशनभोगियों को इसका लाभ मिलेगा। सरकार ने अभी आधिकारिक तौर पर कोई फैसला नहीं लिया है, लेकिन मीडिया की खबरों में इस महीने के आखिर तक की बात हो रही है।

डीए में होगी इतनी बढ़ोतरी

मोदी सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के डीए में भी जल्द बढ़ोतरी कर सकती है। माना जा रहा है कि सरकार डीए में 4 फीसदी का इजाफा करेगी, जिसके बाद यह बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा।

वर्तमान में कर्मचारियों को 38 प्रतिशत डीए का लाभ मिल रहा है। अगर अब 4 फीसदी डीए की बढ़ोतरी होती है तो फिर सैलरी में इजाफा होना संभव माना जा रहा है। सरकार किसी भी दिन यह ऐलान कर सकती है।

जल्द मिलेगा डीए एरियर का पैसा

केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 18 महीने के डीए का पैसा नहीं मिला है, जिसका इंतजार सभी बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। 7वें वेतन आयोग (7th Pay commission) के तहत बकाया मिलता है उनके लिए काफी बड़ा सपोर्ट होगा।

नेशनल काउंसिल ऑफ JCM (स्टाफ साइड) के शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, लेवल-1 पर कर्मचारियों का 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपये का बकाया है। लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए बकाया) और लेवल-14 (पे-स्केल) पर एक कर्मचारी के हाथ में 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए का बकाया दिया जाएगा। इससे कर्मचारियों के मालामाल होने का सपना साकार होगा।