7th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों की लगी लॉटरी, इस दिन बढ़ेगा डीए, जानिए कितनी बढ़कर आएगी सैलरी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

7th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों की लगी लॉटरी, इस दिन बढ़ेगा डीए, जानिए कितनी बढ़कर आएगी सैलरी

pic


केंद्र व राज्य सरकारें इन दिनों अपने कर्मचारियों के लिए खजाने का पिटारा खोले हुए हैं, जो बारी-बारी से महंगाई भत्ते(डीए) में बढ़ोतरी कर रही हैं। यूपी और झारखंड सहित कई राज्य सरकारों ने डीए में बंपर बढ़ोतरी कर दी है।

अब जल्द ही किसी भी मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार भी खत्म करने जा रही है। सरकार अब किसी भी दिन डीए बढ़ाने का ऐलान करने जा रही है, जिससे करीब सवा करोड़ कर्मचारियों और पेंशनधारियों को लाभ मिलेगा।

डीए बढ़ने का बाद बाद कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। माना जा रहा है कि सरकार डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का फैसला ले सकती है, जिसके बाद सैलरी में ठीक-ठाक राहत मिल जाएगी। केंद्र सरकार ने अभी डीए बढ़ाने का ऐलान आधिकारिक तौर पर तो नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में 30 सिंतबर तक का दावा किया जा रहा है।

बढ़त के बाद इतने फीसदी मिलेगा डीए

केंद्र सरकार इस साल कर्मचारियों और पेंशधारियों के लिए डीए में 4 फीसदी का ऐलान करने जा रही है, जिसके बाद सैलरी में बंपर बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत से बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा। कर्मचारियों को सितंबर की सैलरी में बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। बता दें बढ़ा हुआ डीए 1 जुलाई से लागू होगा तो कर्मचारियों को बकाया 2 महीने का पैसा एरियर के रूप में मिलेगा।


वहीं, सातवें वेतन आयोग के मुताबिक, अगर आपकी बेसिक सैलरी 31550 रुपये है और डीए में 38 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है।

जानिए कितनी होगी सैलरी में बढ़ोतरी

आइए कैलकुलेशन से समझे कि आपकी सैलरी में कितना इजाफा होगा (DA Calculation)-
बेसिक सैलरी – 31550 रुपये
महंगाई भत्ता 38 फीसदी – 11989 रुपये
मौजूदा डीए – 34 फीसदी – 10727 रुपये
कितना बढ़ेगा डीए – 4 फीसदी
मंथली सैलरी में इजाफा – 1262 रुपये
सालाना सैलरी में होने वाला इजाफा – 15144 रुपये
18,000 है बेसिक सैलरी पर मिलेगा इतना लाभ
इसके अलावा अगर आपकी बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है तो आपके डीए में कुल 6840 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। मंथली डीए की बात करें तो आपकी सैलरी में 720 रुपये की बढ़त देखने को मिलेगी।