देश में बिक रही इन कारों में बैठ सकते है 8 लोग, बड़ी फैमिली के आरामदायक सफर के लिए वरदान है ये गाड़ी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

देश में बिक रही इन कारों में बैठ सकते है 8 लोग, बड़ी फैमिली के आरामदायक सफर के लिए वरदान है ये गाड़ी

pic


एमपीवी कारों से लंबी यात्रा करने में काफी आसानी होती है। इसके अलावा इनका कमर्शियल इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इस तरह के उपयोग में लिए जाने का मुख्य कारण इनकी ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी है। देश के मार्केट में 7 सीटर एमपीवी की एक लंबी रेंज मौजूद है।

लेकिन इस रिपोर्ट में आज हम 8 सीटर एमपीवी के बारे में बता कर रहे हैं। इनमें से एक कार को तो आप महज 13 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी वाले एमपीवी को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं। तो इस रिपोर्ट में आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।

पहला नंबर है Mahindra Marazzo एमपीवी का

कंपनी की पॉपुलर एमपीवी Mahindra Marazzo सेल के मामले में उतना कुछ खास नहीं कर पाई। लेकिन इसका लुक बहुत आकर्षक है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत कंपनी ने 13.41 लाख रुपये रखी है।

कंपनी इसके बेस M2 वेरिएंट में ही 8 सीट्स उपलब्ध कराती है। इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन लगाया गया है। जो 122bsp का पावर और 300nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इस कार में आपको 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

दूसरा नंबर है Toyota Innova Crysta एमपीवी का

Toyota Innova Crysta देश के एमपीवी सेगमेंट में बहुत लोकप्रिय है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 18.09 लाख रुपये रखी गई है। वहीं इसके 8 सीटर वेरिएंट को आप 18.14 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 166bsp का पावर और 245nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।

तीसरा नंबर है Lexus LX एमपीवी का

Lexus LX एक प्रीमियम एमपीवी है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.63 करोड़ रुपये रखी गई है। इस एमपीवी में 8 लोगों के बैठने के लिए आपको पर्याप्त जगह मिल जाता है।

इसमें कंपनी ने 5663 सीसी का इंजन लगाया है। जो 362bsp का पावर और 530nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके रफ्तार की बात करें तो यह एमपीवी महज 7.7 सेकेंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।