8th Pay Commission: नए साल पर केंद्रीय कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा! सरकार ने 8वे वेतन आयोग पर लिया बड़ा फैसला

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

8th Pay Commission: नए साल पर केंद्रीय कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा! सरकार ने 8वे वेतन आयोग पर लिया बड़ा फैसला

pese


दरअसल मोदी सरकार 8वे वेतन आयोग (8th Pay Commission) कुछ बड़ा ऐलान करने का सोच रही है। देखा जाए तो इस खबर के बाद लोगों के चेहरे पर ख़ुशी की लहार दिख रही है।

सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

बता दें कि सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए कुछ बड़ा ऐलान कर सकती हैं। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार 8वे वेतन आयोग (8th Pay Commission) को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है।

यही नहीं इसपर काफी चर्चा भी चल रही है। हालांकि सरकार ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा है। पर मिडिया खबरों से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार जल्द ही कुछ बड़ा फैसला ले सकती है। बता दें कि इसके बाद बेसिक सैलरी 18000 रुपये से बढ़ाकर 26000 रुपये तक ह जाएगी। इसके पहले सरकार ने साल 2016 में फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी की थी। वहीं नियम के अनुसार, हर 10 साल में अगला वेतनमान लागू किया जाता है।

साल 2016 में ही 7वां वेतन आयोग लागू किया गया था। इसके बाद कर्मचारियों की सैलरी 6,000 रुपये से बढ़कर 18,000 रुपये करने का आदेश दिया गया था। जानकारी के लिए बता दें कि 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) पे मैट्रिक्स फिटमेंट फैक्टर पर आधारित था। जाहिर है कि कर्मचारियों की सैलरी में फिटमेंट फैक्टर की बड़ी भूमिका होती है।

जानकारी इसी कारण से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में लगभग ढाई गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी होने संभावना है। मौजूदा समय में 7वें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर 2.57 गुना और बेसिक सैलरी 18000 रुपये है। अब अगर यह बढ़ता है तो कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी होगी।

फिटमेंट फैक्टर पर आ सकता है बड़ा फैसला

सूत्रों के अनुसार, उम्मीद जताई जा रही है कि 2023 में एक बार फिर फिटमेंट फैक्टर को रिवाइज किया जा सकता है। वहीं केंद्रीय कर्मचारी भी लंबे समय से फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। वहीं माना जा रहा है कि 2024 के चुनाव को देखते हुए मोदी सरकार केंद्रीय बजट के बाद फिटमेंट फैक्टर में बंपर बढ़ोतरी कर सकती है।