Honda H'ness 350 जैसी सुंदर बाइक सिर्फ 2 लाख में, ऑफर का फायदा उठा आज ही लाएं बाइक

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Honda H'ness 350 जैसी सुंदर बाइक सिर्फ 2 लाख में, ऑफर का फायदा उठा आज ही लाएं बाइक

pic


ऐसे में आज हम बात कर हैं इस सेगमेंट में मौजूद आकर्षक और दमदार बाइक होंडा हनेस सीबी 350 (Honda H'ness CB350) के बारे में। कंपनी ने अपनी इस बाइक को तीन वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा है।

इस बाइक का इंजन पॉवरफुल है और यह ज्यादा माइलेज देने में सक्षम है। कंपनी ने इस बाइक के स्टैंडर्ड वेरिएंट यानी बेस मॉडल को 1,98,179 रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतारा है।

इस बाइक की ऑन रोड कीमत 2,26,056 पर पहुँच जाती है। इस बाइक को फाइनेंस प्लान का लाभ उठाकर भी खरीदा जा सकता है। अगर आप चाहे तो इस बाइक को आसान किस्तों में अपने घर ले जा सकते हैं।

होंडा हनेस सीबी 350 बाइक पर मिल रहे फाइनेंस प्लान की जानकारी

कंपनी की इस बेहतरीन और पॉवरफुल बाइक को खरीदने के लिए ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलक्यूलेटर की माने तो बैंक 2,03,056 रुपये का लोन उपलब्ध करा देती है। आपको बता दें कि बैंक से मिले लोन अमाउंट पर 6 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लगता है।

बैंक से लोन मिल जाने के बाद 23,000 रुपये बतौर डाउन पेमेंट कंपनी के पास जमा करना पड़ता है। होंडा हनेस सीबी 350 (Honda H'ness CB350) बाइक पर बैंक से लोन 3 वर्ष के लिए मिलता है और इसे हर महीने 6,177 रुपये की मंथली ईएमआई देकर चुकाना होता है।

होंडा हनेस सीबी 350 बाइक का इंजन और पावरट्रेन

इस क्रूजर बाइक में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 348.36 सीसी का इंजन लगाया है। यह इंजन 21.07 पीएस की अधिकतम पावर और 30 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस इंजन के साथ कंपनी 5 स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध कराती है।

इसके माइलेज की बात करें तो इस बेहतरीन और पॉवरफुल बाइक में कंपनी 45.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है। ARAI से इसे प्रमाणित कराया गया है। इस बाइक में आपको जबरदस्त ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलता है।

इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक कंपनी उपलब्ध कराती है। वहीं इसमें कंपनी डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी ऑफर करती है।