सिर्फ 6 लाख कीमत वाली कार ने लोगों बनाया दिवाना! देखें नंबर-1 गाड़ी की खासियत और मुकाबला

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

सिर्फ 6 लाख कीमत वाली कार ने लोगों बनाया दिवाना! देखें नंबर-1 गाड़ी की खासियत और मुकाबला

pic


इसमें कोई दोराय नहीं है नही है कि मारुती सुजुकी का कार पोर्टफोलियों काफी बड़ा है, जिससे कंपनी सबसे ज्यादा कंपनी कार सेल्स करती है। कंपनी के कार सेगमेंट काफी बड़ा है। कंपनी सबसे ज्यादा इंन्ट्री लेवल कार सेल करती है।

कंपनी के इस बेस्ट माइलेज कार ने तो धमाल ही कर दिया है। तो चलिए इस कार के बारे में आप को रुबरु कराते है।दरअसल आप को बता दें कि हर महीने की सेल्स रिपोर्ट ऑटो कंपनियां जारी करती है। वही पिछले महीने यानी अगस्त 2022 की सेल्स रिपोर्ट मारुती ने जारी कर दी है।

जिसमें कंपनी कीमें मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। इसने वैगनआर को पीछाड़ते हुए पहले स्थान हासिल किया। अगस्त में बलेनो की कुल 18418 यूनिट्स बिकी हैं जबकि वैगनआर की कुल 18,398 यूनिट्स बिकी हैं।

आप को बता दें कि मारुति सुजुकी बलेनो की बिक्री के आंकड़े और  वैगनआर की बिक्री के आंकड़े में ज्यादा अंतर नहीं है। दोनों के बीच काफी कम अंतर है। हालांकि, ऑल्टो की बिक्री के आंकड़ों के मुकाबले बलेनो की बिक्री के आंकड़े काफी ज्यादा है।

अगस्त 2022 महीने में Maruti Suzuki Alto की कुल 14,388 यूनिट बिकीं हैं जबकि बलेनो की 18418 यूनिट बिकी हैं, यानी करीब 4 हजार यूनिट की बिक्री का अंतर है। Alto देश में पांचवी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है।

वही कंपनी ने हाल ही में  मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया गया था, जिसका फायदा इसकी बिक्री के आंकड़ो में झलक रहा है। मारुति सुजुकी ने बलेनो फेसलिफ्ट में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए हैं।


मारुति सुजुकी बलेनो कीमत :

नई 2022 मारुति सुजुकी बलेनो में 360 डिग्री कैमरा और हेड्सअप डिस्पेल जैसे फीचर्स दिए गए, जो इस सेगमेंट की किसी अन्य कार में नहीं मिलते हैं। इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है। यह इसके बेस वेरिएंट की कीमत है।

मारुति सुजुकी बलेनो का मुकाबला :

मारुति सुजुकी बलेनो का बाजार में Tata Altroz, Hyundai i20, Toyota Glanza और Honda Jazz जैसी कारों से है।