Aadhaar Card: आधार कार्ड को लेकर बदला गया बड़ा नियम, UIDAI ने दिया अपडेट

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Aadhaar Card: आधार कार्ड को लेकर बदला गया बड़ा नियम, UIDAI ने दिया अपडेट

AADHAR से सेवाओं को जोड़ने की अंतिम तिथि आगे बढ़ी


चाहे कोई सरकारी काम हो या प्राइवेट आधार कार्ड जरूर लगता है। इसीलिए जरूरी है कि आधार कार्डमें हर जानकारी हमेशा अपडेट रहनी चाहिए। जैसे नाम, पता मोबाइल नंबर आदि।

वहीं आधार कार्ड की देख-रेख करने वाली संस्था UIDAI ने आधार कार्ड में पता बदलवाने को लेकर नियम बदला है। अब आप बड़ी आसानी से घर बैठे पता बदलवा सकते हैं।

आधार कार्ड में पता बदलने के लिए जरूरी दस्तावेज

जब आधार कार्ड में पता बदलवाया जाता है तो कई दस्तावेज लगते हैं। जैसे राशन कार्ड, शादी का सार्टिफिकेट, वोटर आईडी कार्ड पासपोर्ट आदि देने पड़ते है। हालांकि अब आधार कार्ड में पता बदलवाने को लेकर इन सब डाक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब बस परिवार के किसी मुखिया का एड्रेस प्रूफ लगा दीजिए और आप आसानी से पता बदल सकेंगे।

UIDAI ने नियमों में किया बदलाव

बता दें कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार में पता बदलवाने को लेकर नियमों में बदलाव किया है। नए नियम के मुताबिक अगर एड्रेस या पते को अपडेट करने के लिए कोई दस्तावेज या डॉक्यूमेंट नहीं है तो आप अपने परिवार के मुखिया के एड्रेस प्रूफ की मदद से एड्रेस अपडेट कर सकेंगे।

आधार कार्ड में ऐसे अपडेट करें एड्रेस या पता

  • इसके लिए सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in में लॉगिन करें और अपडेट आधार पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने परिवार के मुखिया के आधार नंबर को दर्ज करना होगा।
  • परिवार के मुखिया के साथ अपने रिश्ते को वेरिफाई करने के लिए डॉक्यूमेंट देना होगा।
  • अब आपको 50 रुपये की फीस जमा करनी होगी।
  • फीस जमा करने के बाद परिवार के मुखिया के पास एक मेसेज आएगा, जिसमें एड्रेस अपडेट करने की रिक्वेस्ट होगी।
  • जैसे ही परिवार का मुखिया सहमति दे देगा वैसे ही आधार में एड्रेस अपडेट का प्रोसेस शुरू हो जाएगा।

यह करीब 30 दिनों में बन जाएगा

वैसे अगर परिवार का मुखिया चाहे तो 30 दिनों के अंदर इसे एक्सेप्ट या रिजेक्ट भी कर सकता है। वहीं अगर परिवार का मुखिया इसे रिजेक्ट कर देता है तो 50 रुपये फीस वापस आपके खाते में आ जाएगी।

क्या होगा इससे फायदा

परिवार के मुखिया के एड्रेस प्रूफ की मदद से ऑनलाइन पता अपडेट करने की सुविधा काफी अच्छी है। इससे अब ऐसे लोगों को फायदा होगा जिनके पास खुद के नाम कोई डॉक्यूमेंट नहीं है। इसके साथ है ऐसे लोगों के लिए एड्रेस अपडेट कराना आसान हो जाएगा जो लोग अलग-अलग शहरों में रहकर नौकरी करते हैं।