रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अम्बानी को पसंद है ये 4 लक्यूरियस कार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अम्बानी को पसंद है ये 4 लक्यूरियस कार

pic


Ambani Car Collection : आज के समय रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड को देश-विदेश में पहचान मिल चुकी है। मुकेश अंबानी एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। कल एनुअल जनरल मीटिंग में रिलायंस ने अपनी आने वाली जिओ 5G के बारे में कई जानकारियां दी है।

जिओ 5G को इस मुकाम पर पहुंचाने में मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी का भी बहुत बड़ा हाथ है। आकाश को सिंपल लाइफ जीना बहुत ही पसंद है। हालांकि उन्हें महंगी गाड़ियों का भी शौक है।

आपको बता दें कि मुकेश अंबानी के गेराज में 20 से भी ज्यादा लग्जरियस काले मौजूद है। लेकिन आकाश को उनमें से सिर्फ 4 मॉडल ही सबसे ज्यादा पसंद है।

रेंज रोवर वॉग (Range Rover Vogue)

बॉलीवुड के सेलिब्रिटी से लेकर कई बिजनेसमैन रेंज रोवर के सबसे महंगे एसयूवी पर भरोसा जताती है। शाहरुख खान, संजय दत्त, आलिया भट्ट के बाद हाल ही में विकी कौशल ने भी इसे अपने गेराज में शामिल किया है। यह लग्जरी एसयूवी आकाश अंबानी को बहुत ही पसंद है।

इसमें 3 लीटर का डीजल इंजन मिलता है। यह 296 बीएचपी का पावर और 650 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है ।आपको बता दें कि भारत में इसकी कीमत 2.10 करोड़ से शुरू होकर 4.19 करोड़ एक्स शोरूम तक जाती है।

बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज (BMW 5 Series)

यह जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू की लग्जरी सेडान है। इसमें 4 सिलेंडर का पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 6 सिलेंडर का डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। यह एक 5 सीटर पावरफुल सेडान है, जिसमें आठ स्पीड गियर बॉक्स दिया जाता है।


बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज का 530d M स्पोर्ट्स वेरिएंट 215 bhp का पॉवर और 620 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस काटने वह अपनी फैमिली के साथ घूमते हैं। वही इसी कार में में कैटरीना कैफ के साथ भी देखा गया था।

लंबोर्गिनी उरुस (Lamborghini Urus)

यह इटालियन लग्जरियस कार मेकर कंपनी लेंबोर्गिनी की पहली स्पोर्ट्स एसयूवी कार है। इसे आप भारतीय रोड के लिए सबसे बेहतरीन स्पोर्ट्स एसयूवी मान सकते हैं। कहा जाता है कि भारत के सबसे पहले अंबानी परिवार ने इसे खरीदा था।

आकाश अंबानी को ज्यादातर इसे ड्राइव करते हुए देखा जाता है। कई बार उन्हें रणबीर कपूर के साथ भी इस कार में देखा गया है। इसमें आपको 4 लीटर का ट्विन टर्बो चार्ज्ड मिलता है। यह इंजन 641 बीएचपी का पावर और 850 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

लंबोर्गिनी और उसकी कीमत 3.15 करोड़ से लेकर 3.43 करोड़ रुपए तक जाती है।


बेंटले बेंटाएगा (Bentley Bentayga)

बेंटले बीएमडब्ल्यू की एक कंपनी है जिसे पूरी तरीके से यूके बेस्ड रखा गया है बैटरी की एसयूवी बैंड आएगा आकाश अंबानी को काफी पसंद है। यह ग्रीन कलर की एसयूवी देखने में काफी खूबसूरत है। आपको बता दें कि आकाश अंबानी के पास Bentley Bentayga के तीन मॉडल मौजूद है जिसमें से एक लेटेस्ट है।

आकाश अंबानी के पास मौजूद इसके नए मॉडल की कीमत ₹4 करोड़ बताई जाती है। वही इसकी कीमत 3.85 करोड़ रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू हो जाती है।