ऑल्टो और वैगनआर भी रह गई पीछे, मारुति की इस कार ने रच दिया ऐसा इतिहास कि बिक गईं इतने हजार यूनिट्स

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

ऑल्टो और वैगनआर भी रह गई पीछे, मारुति की इस कार ने रच दिया ऐसा इतिहास कि बिक गईं इतने हजार यूनिट्स

pic


नई दिल्लीः भारत में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां ऐसी हैं, जो इन दिनों नए-नए वेरिएंट की लॉन्चिंग के लिए काम कर रही हैं, जिसे ग्राहकों का रिस्पॉन्स भी अच्छा मिलता है। कोरोना से अब तक गाड़ियों की बिक्री तो जरूर हुई, लेकिन कुछ गिरावट दर्ज की गई है। इस बीच सस्ती और धमाकेदार गाड़ी लॉन्च करने वाली कंपनियों में शुमार मारुति सुजुकी के कई वेरिएंट मार्केट में धमाल मचाए हुए हैं।


अगर आप सोच रहे हैं कि मारुति सुजुकी वैगनआर या फिर ऑल्टो की सबसे ज्यादा बिक्री है तो ऐसा नहीं है, क्योंकि एक दूसरी कार ने सेल के मामले में सब रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। यह कार मारुति सुजुकी बलेनो है. जिसकी रिकॉर्डतोड़ बिक्री दर्ज की गई है।

अगस्त 2022 में मारुति सुजुकी बलेनो सबसे ज्यादा बिकी है। बीते महीने में मारुति सुजुकी बलेनो ने वैगनआर को पीछे करके पहला स्थान हासिल कर लिया। अगस्त में बलेनो की कुल 18418 यूनिट्स बिकी हैं, जबकि वैगनआर की कुल 18,398 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसके साथ ही, बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी वैगनआर दूसरे नंबर पर खिसक गई है।

वहीं, ऑल्टो की बात करें तो अगस्त में इसकी कुल 14,388 यूनिट बिकी, जिसके साथ यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर रही है। इससे ऊपर पहले नंबर पर मारुति सुजुकी सुजुकी बलेनो, दूसरे पर Maruti Suzuki WagonR, तीसरे पर Maruti Suzuki Brezza और चौथे नंबर Tata Nexon रही है। ब्रेजा की 15,193 यूनिट और Nexon की 15,085 यूनिट बिकी हैं।


जानिए बलेनो गाड़ी की कीमत

अगर आप भी बलेनो गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले कीमत जरूर जान लें, जिससे अपना बजट बना सके। बलेनो कार की कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है। यह 7 वेरिएंट में आती है. इसका सबसे सस्ता वेरिएंट सिग्मा है, जो 649000 रुपये का है।

इसके बाद डेल्टा की कीमत 733000 रुपये, डेल्टा एजीएस की 783000 रुपये, जेटा की कीमत 826000 रुपये, जेटा एजीएस की कीमत 876000 रुपये, अल्फा की कीमत 921000 रुपये और अल्फा एजीएस की कीमत 971000 रुपये है। यह सभी कीमतें, एक्स शोरूम हैं।

जानिए गाड़ी के फीचर्स

बलेनो में एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप क्लस्टर, स्पोर्टियर फ्रंट बम्पर, एलईडी फॉग लैंप, 16 इंच के अलॉय व्हील, रियर में स्प्लिट एलईडी टेल लाइट्स और रिडिजाइन्ड रियर बंपर मिलता है। इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रिवर्सिंग सेंसर, प्री-टेंशनर्स के साथ थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स भी हैं।