सरसों तेल के रेट में अद्भुत गिरावट, बाजारों में उमड़ी भीड़, आप भी जल्द 1 लीटर इतने रुपये में खरीदें

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

सरसों तेल के रेट में अद्भुत गिरावट, बाजारों में उमड़ी भीड़, आप भी जल्द 1 लीटर इतने रुपये में खरीदें

oil


देशभर में इन दिनों महंगाई ने लोगों की कमरतोड़कर रख दी है, जिससे बजट बिगड़ता जा रहा है। महंगाई का आलम है कि पेट्रे, डीजल से लेकर रसोई गैस तक के दाम आसमान छूते जा रहे है। फिर भी अब एक थोड़ी राहत की खबर निकलकर सामने आई है। अगर आप खाने योग्य सरसों तेल के खरीदार हैं तो फिर यह खबर बहुत ही कीमती साबित होने जा रही है। बाजार में सरसों तेल का रेट उच्चतम स्तर से करीब 60 रुपये प्रति लीटर कम चल रहा है।

जिसकी आप जल्द ही खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं। खुदरा बाजार के जानकार बताते हैं कि आने वाले दिनों में आपको सरसों के तेल पर महंगाई झेलनी पड़ सकती है।

यहां जानिए सरसों तेल का भाव

यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य माना जाता है, जहां के कुछ जिलों में सरसों का तेल बहुत सस्ते में बिक रहा है। आप भी यहां से सरसों का तेल खरीदकर पैसों की बचत कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ में सरसों तेल के दाम 145 रुपये प्रति लीटर देखने को मिल रहे हैं, जिसकी आप खरीदारी कर फायदा उठा सकते हैं। देश की राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के जिला गाजियाबाद में सरसों तेल के रेट 143 रुपये प्रित लीटर देखने को मिल रहा है। जिला अलीगढ़ में भी सरसों तेल की कीमत 142 रुपये प्रति लीटर बिकता नजर आज रहा है, जिसकी खरीदारी को ग्राहकों की खूब भीड़ देखी जा रही है।

इन तीन जिलों में भी जानें सरसों तेल का भाव

यूपी के जिला मुजफ्फरनगर में भी सरसों तेल का दाम कम होता किख रहा है। यहां आप आराम से 147 रुपये प्रति लीटर में सरसों तेल खरीदकर सपना साकार कर सकते हैं। वहीं, हाथ में सरसों तेल की कीमत में कमी देखने को मिल रही है, जिसकी आप आराम से खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं। हाथरस जिला में सरसों तेल का भाव 144 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया जा रहा है। आप जल्द ही खरीदारी कर पैसों के हची सकते हैं। पश्चिमी यूपी के जिला बुलंदशहर में 1 जनवरी 2023 को सरसों तेल का 142 रुपये प्रति लीटर देखने को मिल रहा है।