Tesla से दो कदम आगे होगी Apple Electric Car, इस कीमत पर होगी लॉन्च

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Tesla से दो कदम आगे होगी Apple Electric Car, इस कीमत पर होगी लॉन्च

pic


एप्पल 2025 तक अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की बात कह रही थी। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 2026 कर दिया गया है। अगर बात करें इस कार के कीमत और फीचर्स की तो उसके कुछ डिटेल फिलहाल सामने आए हैं और आज हम इस पर अच्छे से बात भी करेंगे।

किस कीमत पर होगी लॉन्च

एप्पल बहुत ही समय से खुली इलेक्ट्रॉनिक कार पर काम कर रही है अब अपकमिंग मॉडल की जानकारी इंटरनेट पर भी आ गई है। ब्लूमबर्ग में पब्लिक हुई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस कार की कीमत $100000 होगी (भारतीय रुपए में इसकी कीमत 82 लाख रुपए)। लेकिन अब इसके लॉन्चिंग डेट को थोड़ा आगे बढ़ा दिया गया है यानी कि अभी से 2026 में लाया जाएगा।

कम हुई कीमत

एप्पल के कार में Self-driving टेक्निक मिलेगी। इसके लिए कंपनी ने अल्ट्रासोनिक सेंसर की जगह कैमरों का इस्तेमाल करना चुना है। इस चीज की कीमत काफी कम हो गई है जहां पहले एप्पल इलेक्ट्रिक कार की कीमत $120000 यानी कि ₹99 लाख थी। लेकिन अब ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेक्नोलॉजी और एडवांस फीचर्स में थोड़ी कमी लाकर कंपनी ने कार को 20000 डॉलर सस्ता कर दिया है।

एप्पल के इलेक्ट्रिक कार कांसेप्ट का कोड नेम टाइटन रखा गया है। पिछले कुछ सालों में इसमें बहुत से बदलाव हुए हैं कंपनी ने 8 साल पहले ही लेफ्ट कर बनाने का सपना देखा था। लेकिन अब जाकर Xiomi और Sony जैसे बड़े कंपनी के साथ मिलकर एप्पल यह काम कर रही है।

एप्पल की इलेक्ट्रिक कार टेस्ला का मार्किट इफ़ेक्ट कार सकती है। लिंक अब जब खबर यह है की कंपनी ने इसके एडवांसमेंट में कमी ला रही है तब से लोगों का संदेह बढ़ गया है। अब देखना होगा की कंपनी यह संदेह कैसे दूर करती है