सावधान! PNB के इस तरह के ग्राहक अकाउंट से नहीं निकाल पाएंगे पैसा, ये काम 12 दिसंबर के पहले कर लें पूरा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

सावधान! PNB के इस तरह के ग्राहक अकाउंट से नहीं निकाल पाएंगे पैसा, ये काम 12 दिसंबर के पहले कर लें पूरा

pic

Photo Credit: upuklive


ऐसे गाहक जिनका KYC 12 दिसंबर के बाद पेंडिंग रहेगा, उन्हें लेन-देन करने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। बैंक के मुताबिक, रिज़र्व बैंक के अनुसार, ग्राहक 12 दिसंबर 2022 तक अपना KYC अपडेट करा लें।

बैंक ने किया ग्राहकों को सूचित

पीएनबी (PNB) ने एक प्रेस रिलीज में कहा है कि, जिन ग्राहकों का KYC अपडेशन नहीं हुआ, उनके रजिस्टर्ड एड्रेस पर दो नोटिस और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से सूचना भेजी गई है। बैंक की तरफ से 20 और 21 नवंबर 2022 को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे लेकर नोटिफिकेशन शेयर किया था।

KYC है जरूरी

पीएनबी (PNB) ने अपने ऑफिसियल अकाउंट से शेयर किया कि, RBI के दिशानिर्देशों के मुताबिक, सभी ग्राहकों के लिए KYC अपडेशन अनिवार्य है। अगर आपका खाता 30.09.2022 तक अपडेट नहीं कराया गया था, तो आपको पहले इसे लेकर सूचित चुका है।

आपसे निवेदन है कि 12.12.2022 से पहले अपने केवाईसी को अपडेट करने के लिए बेस ब्रान्च से संपर्क कर लें। अगर आप अपडेशन नहीं कराते हैं तो आपके अकाउंट के ऑपरेशन को प्रतिबंधित किया जा सकता है।

RBI की सलाह

वहीं ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे को बढ़ते हुए देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने देश के सभी बैंकों को नियमित रूप से KYC अपडेट कराने की सलाह दी है। बता दें कि पहले बैंक 10 साल में ग्राहकों से केवाईसी (KYC) अपडेट कराने को कहते थे, पर अब कई बैंक 3 साल में अपडेट कराने के लिए कहते हैं।

ऐसे अपडेट करा सकते हैं KYC

ग्राहकों को केवाईसी अपडेट कराने के लिए एड्रेस प्रूफ, फोटो, पैन, आधार नंबर और मोबाइल नंबर देना होगा. आप ई-मेल भेजकर भी ये काम पूरा कर सकते हैं. साथ ही ये प्रोसेस आप बैंक के ब्रान्च में भी जाकर पूरा कर सकते हैं।

बैंक ने साफ कर दिया है कि केवाईसी अपडेट कराने के लिए किसी भी ग्राहक को फोन नहीं किया जाता। इसलिए इस तरह के झांसे में नहीं आएं. अगर किसी भी ग्राहक को केवाईसी संबंधित समस्या है, तो वो सीधे बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।